बेरीनाग: पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट में नवजात और प्रसव पीड़िता की मौत का मामला सामने आया है. जिसे लेकर लोगों ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बदहाल स्वास्थ्य सुविधा के चलते दोनों की जान गई है. उन्होंने सरकार से स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने की मांग की है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट के डॉक्टरों ने हाथ किए खड़े:जानकारी के मुताबिक, बीती दो दिन पहले गंगोलीहाट के चौरपाल निवासी रविंद्र सिंह अपनी गर्भवती पत्नी कमला देवी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट आए थे. जहां प्रसव न होने पर डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर ले जाने को कहा. महिला की हालत बिगड़ने पर उसे गंगोलीहाट के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां महिला का प्रसव हुआ.
नवजात और प्रसव पीड़िता की मौत:वहीं, महिला ने एक मृत नवजात को जन्म दिया, लेकिन महिला की हालत ज्यादा खराब हो गई. जिससे उसकी भी मौत हो गई. जिस पर महिला के पति ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य सुविधा न मिलने की वजह से नवजात और पत्नी की मौत हुई है. इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य महकमे को जिम्मेदार ठहराया.
सीएचसी गंगोलीहाट में प्रदर्शन:उधर, नवजात और प्रसव पीड़िता की मौत पर गुस्साए गंगोलीहाट व्यापार संघ, कांग्रेस नगर अध्यक्ष समेत तमाम संगठनों से जुड़े लोग सीएचसी पहुंचे. जहां पर उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया. इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं को ठीक करने की मांग को लेकर सीएमओ को ज्ञापन भेजा. साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.