नई दिल्ली:साल 2025 की शुरुआत हो गई है. नए साल की शुरुआत के पहले दिन लोगों ने मंदिरों में दर्शन कर की. इस मौके पर लोग सुबह-सुबह मंदिरों में पहुंचे, जहां भक्तों का जनसैलाब देखने को मिला. दिल्ली के भी कई मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. लोगों ने कतारों में लगकर भगवान के दर्शन किए. इसी कड़ी में दिल्ली स्थित श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर (छतरपुर मंदिर) में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली.
मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था. मंदिर प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा और सुविधा के लिए खास इंतजाम किए थे. इस मौके पर 2000 से अधिक वालंटियरों को तैनात किया गया है, जो श्रद्धालुओं की मदद कर रहे थे. साथ ही मंदिर में शांति बनाए रखने का प्रयास कर रहे थे. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों के जरिए मंदिर के हर कोने पर नजर रखी जा रही थी.
समृद्ध जीवन की कामना
मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए लंगर और प्रसाद की व्यवस्था की गई है. ताकि सभी को राहत मिल सके. श्रद्धालु भगवान से अपनी मनोकामनाएं पूरी करने की प्रार्थना की, जिसमें सुख, समृद्धि और समृद्ध जीवन की कामना प्रमुख है. मंदिर में इस दिन का महत्व और बढ़ जाता है, जब लोग नव वर्ष के अवसर पर अपने जीवन में सुख-शांति की कामना के साथ पूजा अर्चना करते हैं.