दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नव वर्ष के पहले दिन छतरपुर मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, कतारों में लगकर किए दर्शन - CHATTARPUR MANDIR DELHI

श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा की, समृद्ध जीवन की कामना की और मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए अर्चना की.

छतरपुर मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
छतरपुर मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 1, 2025, 8:15 PM IST

नई दिल्ली:साल 2025 की शुरुआत हो गई है. नए साल की शुरुआत के पहले दिन लोगों ने मंदिरों में दर्शन कर की. इस मौके पर लोग सुबह-सुबह मंदिरों में पहुंचे, जहां भक्तों का जनसैलाब देखने को मिला. दिल्ली के भी कई मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. लोगों ने कतारों में लगकर भगवान के दर्शन किए. इसी कड़ी में दिल्ली स्थित श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर (छतरपुर मंदिर) में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली.

मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था. मंदिर प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा और सुविधा के लिए खास इंतजाम किए थे. इस मौके पर 2000 से अधिक वालंटियरों को तैनात किया गया है, जो श्रद्धालुओं की मदद कर रहे थे. साथ ही मंदिर में शांति बनाए रखने का प्रयास कर रहे थे. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों के जरिए मंदिर के हर कोने पर नजर रखी जा रही थी.

मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए श्रद्धालुओं ने अर्चना की (ETV Bharat)

समृद्ध जीवन की कामना

मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए लंगर और प्रसाद की व्यवस्था की गई है. ताकि सभी को राहत मिल सके. श्रद्धालु भगवान से अपनी मनोकामनाएं पूरी करने की प्रार्थना की, जिसमें सुख, समृद्धि और समृद्ध जीवन की कामना प्रमुख है. मंदिर में इस दिन का महत्व और बढ़ जाता है, जब लोग नव वर्ष के अवसर पर अपने जीवन में सुख-शांति की कामना के साथ पूजा अर्चना करते हैं.

मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए अर्चना

मंदिर के सीईओ डॉ. किशोर चावला ने बताया, “हमने श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं ताकि वे आराम से दर्शन कर सकें और किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करें. हम इस दिन को विशेष रूप से श्रद्धा और भक्ति के रूप में मनाते हैं.” इस दिन के आयोजनों को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है और सभी अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं. वहीं, कालकाजी मंदिर में देवी काली का आशीर्वाद लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी. लोग प्रसाद चढ़ा रहे थे और दर्शन कर रहे थे. दिल्ली की कालकाजी मंदिर काफी मशहूर है और यहां आम दिनों में भी भक्तों की भीड़ दिखती है.

हनुमान मंदिर में भक्तों की भीड़

इसके अलावा दिल्ली के हनुमान मंदिर में ऐसा ही नजारा देखने को मिला. नए साल के पहले दिन दिल्ली के हनुमान मंदिर पर भी श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था. मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ नजर आ रही थी. लोग साल की शुरुआत भगवान की पूजा-अर्चना कर उनके दर्शन के साथ कर रहे थे. दिल्ली में नए साल पर होने वाले जश्न को लेकर पुलिस ने पहले ही सुरक्षा के सभी इंतजाम कर लिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details