नीमच।केंद्र सरकार ने इस साल अफीम नीति घोषित करने में एक महीने की देरी की है. हर बार अफीम नीति सितंबर या पिर अक्टूबर के पहले सप्ताह तक घोषित हो जाती है. मगर इस बार अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में अफीम नीति घोषित हुई है. इससे किसानों में आक्रोश भी देखा गया है. इसका असर अफीम उत्पादन में दिख सकता है. अफीम नीति आने के बाद अब किसान लाइसेंस लेकर इसकी केती कर सकेंगे.
लाइसेंसधारी किसान के लिए मार्फिन की मांत्रा तय की
नई अफीम नीति के अनुसार लाइसेंस धारी किसानों के लिए फसल में मार्फिन की औसत मात्रा 4.2 प्रति किलोग्राम या उससे अधिक है. किसानों को लेसिंग पद्धति के माध्यम से अफीम गोंद प्राप्त करना (लुवाई चिरई) वाला लाइसेंस मिलेगा. ऐसे किसान जिन्होंने वर्ष 2023-24 के दौरान पोस्त भूसा उत्पादन के लिए अफीम खेती की और तौल केन्द्र पर पोस्त भूसा पेश किया, इसके साथ ही जिनकी औसत उपज 900 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर या उससे अधिक रही, उनको भी अफीम गोंद प्राप्त करना (लुगाई चिरई) वाला लाइसेंस मिलेगा.
पिछले साल के लाइसेंस पात्रधारी के लिए भी अवसर
नई नीति के अनुसार ऐसे किसान जिनके लाइसेंस अपील के निपटान हो गया है, इसके साथ ही ऐसे किसान जो वर्ष 2023-24 के लिए लाइसेंस के पात्र थे, लेकिन किसी करणवश उन्होंने लाइसेंस नहीं लिया वे भी अफीम की खेती कर सकेंगे. इनई अफीम नीति के बारे में सांसद सुधीर गुप्ता ने भी बताया है कि अफीम गोंद प्राप्त करना (लुवाई चिराई) वाला लाइसेंस के तहत पात्र सभी काश्तकारों को केवल एक भूखंड में 0.10 हेक्टेयर का लाइसेंस जारी किया जाएगा. यदि किसान चाहे तो लाइसेंस प्राप्त क्षेत्र को पूरा करने के लिए दूसरों की जमीन को पट्टे पर ले सकते हैं.