बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी के आवास में रहेंगे सम्राट चौधरी, अन्य मंत्रियों को मिला ये नया ठिकाना, एक क्लिक में जानें - House Allotted to Ministers - HOUSE ALLOTTED TO MINISTERS

Bihar Ministers Aawas Alotted : बिहार सरकार के मंत्रियों को आवास का वितरण कर दिया गया है. इसके लिए विभाग की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. जेडीयू के मंत्री लगभग उसी जगह पर हैं जबकि बीजेपी के मंत्रियों की सरकार में इंट्री होते ही उन्हें आवास का आवंटन किया गया है. खबर में जानें किसे कहां मिला कौन सा ठिकाना-

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 1, 2024, 3:23 PM IST

पटना : बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आज मंत्रियों को आवास भी आवंटित कर दिया गया है. अधिकांश मंत्री पहले से ही आवास में रह रहे थे. मंगल पांडे, प्रेम कुमार, नितिन नवीन,नीतीश मिश्रको वही आवास आवंटित कर दिया गया है जिसमें रह रहे थे.

तेजस्वी का आवास सम्राट चौधरी को आवंटित: उप मुख्यमंत्री के लिए चिन्हित पांच देश रत्न मार्ग को सम्राट चौधरी को अलॉट कर दिया गया है. इस आवास में तेजस्वी यादव रह रहे थे. वहीं, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा को तीन स्टैंड रोड नया आवास दिया गया है. दिलीप जायसवाल को वीर चंद्र पटेल पथ स्थित आवास आवंटित किया गया है. जबकि, रेणु देवीको चार स्टैंड रोड दिया गया है.

मंत्रियों को आवास का वितरण

बिहार के इन मंत्रियों को मिला आवास :मंत्री हरि साहनी को गर्दनीबाग स्थित डुप्लेक्स बांग्ला आवंटित किया गया है. नीरज कुमार सिंह को नेहरू पथ स्थित आवास आवंटित किया गया है. वहीं, सुरेंद्र मेहता को डुप्लेक्स बंगला दिया गया है. जनक रामको पोलो रोड आवास मिला है.

आवास आवंटन की अधिसूचना जारी : केदार प्रसाद गुप्ता और कृष्ण नंदन पासवान दोनों को डुप्लेक्स बंगला दिया गया है. संतोष कुमार सिंह को 41 हार्डिंग रोड आवास आवंटित किया गया है. भवन निर्माण विभाग की ओर से आवास आवंटन की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. बता दें कि नीतीश कैबिनेट के विस्तार के बाद सभी मंत्रियों को उनका आवास अलॉट किया गया है.

मंत्रियों को आवास का वितरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details