हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में बिजली की नई दरें होंगी लागू, नहीं चाहिए बढ़ोतरी तो 3 मार्च तक दर्ज करवाएं सुझाव और आपत्तियां - hpebl news

Electricity prices will increase in Himachal: हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड घाटे में चल रहा हैं. जिसको देखते हुए बिजली बोर्ड ने अपनी आर्थिक सेहत सुधारने के लिए बिजली की दरों में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है. अगले वित्त वर्ष यानी अप्रैल से बिजली की नई दरें लागू होनी हैं. जिसके लिए बिजली बोर्ड ने बिजली की दरों में 10 से 15 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव राज्य विद्युत नियामक आयोग को भेजा है. पढ़ें पूरी खबर...

Electricity prices will increase in Himachal
Electricity prices will increase in Himachal

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 26, 2024, 8:19 PM IST

शिमला: हिमाचल में अगले वित्त वर्ष यानी अप्रैल से बिजली की नई दरें लागू होनी हैं. जिसके लिए बिजली बोर्ड ने बिजली की दरों में 10 से 15 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव राज्य विद्युत नियामक आयोग को भेजा है. जिस पर आयोग ने जनता से सुझाव और आपत्तियां मांगी हैं. हिमाचल में बिजली की नए दरें लागू होंगी. इसके लिए राज्य विद्युत नियामक आयोग ने जनता से अपनी राय भेजने को कहा है. ऐसे में प्रदेश भर में बिजली महंगी न हो और आने वाले समय में भारी बिलों से जेब ढीली न हो, इसके लिए उपभोक्ता 3 मार्च तक अपने सुझाव और आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं.

राज्य विद्युत नियामक आयोग वर्ष 2024-25 के लिए बिजली दरें तय करने करने जा रहा है. जिसके लिए जनता से अपनी राय देने को कहा गया है. लोगों की ओर से दिए गए सुझावों और आपत्तियों को लेकर 14 मार्च को आयोग के कुसुम्पटी स्थित कार्यालय में जनसुनवाई होगी. इससे पहले बिजली बोर्ड लोगों से मिले सुझाव और आपत्तियों को लेकर सात मार्च तक जवाब देगा. ऐसे में अगर कोई उपभोक्ता बिजली बोर्ड के जवाब से असंतुष्ट होता है तो इसको लेकर लोग फिर से 12 मार्च तक अपने सुझाव रखने का अवसर होगा. जिसके आधार पर बिजली की नई दरें लागू करने पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव भेजा

हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड घाटे में चल रहा हैं. इसको देखते हुए बिजली बोर्ड ने अपनी आर्थिक सेहत सुधारने के लिए बिजली की दरों में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है. ऐसे में बिजली बोर्ड ने घाटे से उभरने के लिए अप्रैल 2024 से घरेलू बिजली की दरों में 10 से 15 फीसदी तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया है. जिसे मंजूरी के लिए आयोग को भेजा है. ऐसे में 30 राज्य विद्युत नियामक आयोग की ओर से 30 मार्च तक बिजली की नई दरों की घोषणा की जाएगी. इन दरों के हिसाब से ही घरेलू और व्यवसायिक उपभोक्ताओं से बिजली बिलों की वसूली की जाएगी. उपभोक्ता सचिव राज्य विद्युत नियामक आयोग का एसडीए कांप्लेक्स कुसुम्पटी कार्यालय और ई-मेल आईडी :cecomm@hpseb.in या edp@hpseb.in या secy-hperc@hp.gov.inके माध्यम से अपने सुझाव दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में अब नहीं जमा होंगे ऑनलाइन बिजली बिल, जानें कैसे करें भुगतान?

ABOUT THE AUTHOR

...view details