शिमला: हिमाचल में अगले वित्त वर्ष यानी अप्रैल से बिजली की नई दरें लागू होनी हैं. जिसके लिए बिजली बोर्ड ने बिजली की दरों में 10 से 15 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव राज्य विद्युत नियामक आयोग को भेजा है. जिस पर आयोग ने जनता से सुझाव और आपत्तियां मांगी हैं. हिमाचल में बिजली की नए दरें लागू होंगी. इसके लिए राज्य विद्युत नियामक आयोग ने जनता से अपनी राय भेजने को कहा है. ऐसे में प्रदेश भर में बिजली महंगी न हो और आने वाले समय में भारी बिलों से जेब ढीली न हो, इसके लिए उपभोक्ता 3 मार्च तक अपने सुझाव और आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं.
राज्य विद्युत नियामक आयोग वर्ष 2024-25 के लिए बिजली दरें तय करने करने जा रहा है. जिसके लिए जनता से अपनी राय देने को कहा गया है. लोगों की ओर से दिए गए सुझावों और आपत्तियों को लेकर 14 मार्च को आयोग के कुसुम्पटी स्थित कार्यालय में जनसुनवाई होगी. इससे पहले बिजली बोर्ड लोगों से मिले सुझाव और आपत्तियों को लेकर सात मार्च तक जवाब देगा. ऐसे में अगर कोई उपभोक्ता बिजली बोर्ड के जवाब से असंतुष्ट होता है तो इसको लेकर लोग फिर से 12 मार्च तक अपने सुझाव रखने का अवसर होगा. जिसके आधार पर बिजली की नई दरें लागू करने पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.