राजनांदगांव :शहर के पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में 104 नवआरक्षक अपनी साल भर की ट्रेनिंग पूरी कर बतौर आरक्षक सेवा देने के लिए तैयार हो गए हैं. इन नव आरक्षकों को पुलिस ट्रेनिंग में शामिल हथियार, ड्रिल, शिक्षा सहित अन्य कई प्रशिक्षण दिए गए हैं. आज मंगलवार को आयोजित 81वें नवआरक्षक दीक्षांत समारोह में 104 पुलिस नव आरक्षकों ने देश सेवा की शपथ ली है.
नव आरक्षकों ने ली देश सेवा की शपथ : राजनांदगांव के पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में मंगलवार को नव आरक्षक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. राजनांदगांव रेंज आईजी दीपक कुमार झा ने परेड की सलामी ली देश सेवा का जुनून लेकर शहर के पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में 104 नौजवानों ने साल भर ट्रेनिंग लिया है. अब ट्रेनिंग पूरी होने के बाद ये नौजवान आरक्षक बनकर अपनी जिम्मेदारी निभाने को तैयार हैं. यह सभी 104 आरक्षक बस्तर संभाग के हैं, जो सुकमा, नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के हैं.