उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर में उत्सव के लिए बनाई जाएगी नई समिति, वैदिक आचार्य और धर्माचार्य होंगे सदस्य - Ram Janmabhoomi Trust

अयोध्या में रामलला वार्षिक उत्सव के लिए नई तालिका तैयार की जाएगी. इस तालिका में अयोध्या के विभिन्न पर्व, त्यौहार और उत्सव को जोड़ने के साथ 22 जनवरी पर भी विशेष आयोजन किए जाने का प्रावधान होगा.

Etv Bharat
रामलला वार्षिक उत्सव (Photo Credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 7, 2024, 10:44 AM IST

अयोध्या:राम मंदिर निर्माण के साथ रामलला के उत्सव की नई तालिका को भी तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसे दिसंबर तक तैयार कर लिया जाएगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी ने बताया, कि रामलला की वार्षिक उत्सव के लिए नई तालिका तैयार की जाएगी.

इस तालिका में अयोध्या के विभिन्न पर्व, त्यौहार और उत्सव को जोड़ने के साथ 22 जनवरी पर भी विशेष आयोजन किए जाने का प्रावधान होगा. इसके लिए एक माह के अंदर एक नई समिति का गठन किया जाएगा. उन्होंने कहा, कि अगले माह में होने वाली बैठक में प्रमुख विद्वान और संत धर्माचार्यों परामर्श के आधार पर तालिका को तैयार किया जाएगा.

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद से राम मंदिर में उत्सव का आधार अयोध्या के विभिन्न मठ मंदिरों से लिया गया है. ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी ने बताया, कि वर्तमान में होने वाले उत्सव मठ मंदिरों का अनुसरण किया जा रहा है. लेकिन, कुछ माह में ही उत्सव की नई तालिका जारी कर दी जाएगी.

इसे भी पढ़े-अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट को मिला 2100 करोड़ रुपए का चेक; प्रधानमंत्री राहत कोष के नाम हुआ है जारी - Ayodhya Ram Mandir

उन्होंने कहा, कि जो भी वार्षिक उत्सव होंगे उसका भी निर्धारण किया जा रहा है. जिसमें राम नवमी, सीता नवमी, नरसिंह जयंती, सावन झूला उत्सव, जन्माष्टमी, बवान्द्वादशी, विजयादशमी, शरद पूर्णिमा, दीपावली, कार्तिक में परिक्रमा, विवाह पंचमी उत्सव, मकरसंक्रांति समेत अन्य धार्मिक आयोजन की एक तालिका बनाई जाएगी.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट राम मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर अलग-अलग समिति को तैयार कर रही है, मंदिर में पूजन पद्धति के लिए धार्मिक समिति का चयन किया गया है. तो वहीं, अब उत्सव के लिए नई समिति का गठन किया जाएगा, जो वर्ष में पढ़ने वाले सभी पर्व त्यौहार पर तरह-तरह के आयोजन राम जन्मभूमि परिसर में करेगी.


यह भी पढ़े-राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक; श्रमिकों की कम संख्या पर चेयरमैन ने जताई चिंता, कर्मचारियों के वेतन में 10 फीसदी की वृद्धि - Ayodhya Ram Temple

ABOUT THE AUTHOR

...view details