हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में अब जमीन खरीदना हुआ महंगा, आज से नया कलेक्टर रेट लागू, जानें अपने शहर का हाल - HARYANA NEW CIRCLE RATE

हरियाणा में नया कलेक्टर रेट लागू हो गया है. नया सर्किल रेट 10-20 फीसदी बढ़ा है. हाईफाई क्षेत्र का रेट 30 फीसदी तक बढ़ा है.

HARYANA NEW CIRCLE RATE
आज से नया कलेक्टर रेट लागू (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 1, 2024, 12:02 PM IST

Updated : Dec 2, 2024, 11:54 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में आज से नया कलेक्टर रेट लागू हो गया है. प्रदेश के रेवेन्यू विभाग की ओर से ये आदेश जारी किया गया है. आदेशों की कॉपी पहले ही प्रदेश के सभी मंडल के कमिश्नर और उपायुक्त को जारी किया जा चुका है. ऐसे में आज से हरियाणा में जमीनों की रजिस्ट्री नए कलेक्टर रेट के अनुसार होगी. नए कलेक्टर रेट में 10 से लेकर 30 फीसद तक की बढ़ोतरी की गई है, इसका असर जमीन की खरीद फरोख्त पर पड़ेगा.

लोगों के जेब पर पड़ेगा असर:नए कलेक्टर रेट के अनुसार प्रदेश के अधिकतर जिलों में 10-20 फीसद तक की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि कई जिले के पॉश इलाकों में 30 फीसद तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बात अगर जींद जिला की करें तो जिला प्रशासन ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए नए कलेक्टर रेट का ड्राफ्ट तैयार कर अप्रैल माह में ही साइट पर अपलोड कर दिया था. हालांकि चुनाव के कारण रेट लागू नहीं हुआ था.

इन क्षेत्रों में 20 फीसद तक बढ़ा रेट:आज से जारी नए रेट के मुताबिक अमरहेड़ी के पास खेती वाले जमीन का भाव एक करोड़ प्रति एकड़ के पार हो गया है, जो पिछले कलेक्टर रेट में 95 लाख के आसपास भाव था. नए वित्त वर्ष 2024-25 में जमीन की खरीद-फरोख्त करते समय रजिस्ट्री के रूप में दी जाने वाली स्टाम्प डयूटी पहले के मुकाबले ज्यादा चुकानी होगी. इसका असर लोगों की जेब पर पड़ेगा. शहर-गांव और कृषि योग्य भूमि पर कलेक्टर रेट में प्रति वर्ग गज दस से लेकर 20 प्रतिशत तक इजाफा हुआ है.

फरीदाबाद का नया रेट:वहीं, फरीदाबाद में भी कई क्षेत्रों का रेट हाई हुआ है. नए सर्किल रेट के अनुसार कुछ क्षेत्रों के रेट ज्यादा बढ़ें हैं. इनमें बल्लभगढ़, गौछी, दयालपुर, मोहन, खेड़ी गुजरान, ग्रेटर फरीदाबाद, अंखीर,अनंगपुर, अजरौँदा, तिलपत, गाजीपुर शामिल है. साथ ही पल्ला, डबुआ, पाली, नहर पार की कॉलोनियां और सेक्टर 14,19,18, 17, 58, 91 भी शामिल है. इन इलाकों में 10 से 20 फीसद तक रेट बढ़े हैं.

गुरुग्राम में 30 फीसद तक बढ़ा रेट: गुरुग्राम के अधिकांश क्षेत्रों के कलेक्टर रेट में 10 से 20 फीसद तक की वृद्धि हुई है. हालांकि पॉश इलाकों में 30 फीसद तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इनमें शहर के प्रमुख और महंगे क्षेत्रों में जैसे गोल्फ कोर्स रोड, सेक्टर 56-57, वजीराबाद तहसील, साउथर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे और द्वारका एक्सप्रेस वे के आसपास की प्रॉपर्टी शामिल है. इन क्षेत्रों में बाजार मूल्य को देखते हुए यह वृद्धि की गई है. ऐसे में साफ है कि गुरुग्राम में कलेक्टर रेट में 10 से 30 फीसद तक रेट बढ़े हैं.

इलेक्शन के कारण रेट लागू करने में हुई देरी: हरियाणा में नए कलेक्टर रेट लागू करने में देरी का कारण विधानसभा इलेक्शन है. नए रेट अप्रैल में लागू किए जाने थे. हालांकि पहले लोकसभा चुनाव और उससे पहले आचार संहिता के कारण कलेक्टर रेट बढ़ाने के आदेशों को स्थगित कर दिया था. बता दें कि हरियाणा में सबसे अधिक कलेक्टर रेट बढ़ाने का प्रस्ताव एनसीआर में पड़ने वाले जिलों से आया था. इन जिलों में गुरुग्राम, रोहतक, फरीदाबाद, बहादुरगढ़, पलवल, सोनीपत, पानीपत और करनाल शामिल था.

जानिए इन क्षेत्रों का रेट:

क्षेत्र सर्किल रेट प्रति स्कवायर फीट
झज्जर 8,000 से 20,000 रुपये
फरीदाबाद 12,000 से 90,000 रुपये
गुरुग्राम 15,000 से 1,50,000 रुपये
सिरसा 25,000 से 55,000 रुपये
पानीपत 7,000 से 25,000 रुपये
सोनीपत 9,400 से 24,500 रुपये
पंचकूला 25,000 से 55,000 रुपये
पलवल 2,200 से 5,600 रुपये
रेवाड़ी 24,000 से 40,000 रुपये

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में प्रॉपर्टी खरीदना हुआ और महंगा,10 से 30 फीसदी तक बढ़ा सर्किल रेट

ये भी पढ़ें:हरियाणा में नए कलेक्टर रेट 1 दिसंबर से होंगे लागू, चुनाव के कारण रुका था प्रस्ताव

Last Updated : Dec 2, 2024, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details