पटना: अब बिहार से फल-सब्जी दूसरे प्रदेश में भेजने में परेशानी नहीं होगी. पटना एयरपोर्ट पर नया कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन बुधवार को कर दिया गया है. एयरपोर्ट टेक्निकल भवन के बगल में ही एयर कार्गो का उद्घाटन किया गया है.
22000 मेट्रिक टन क्षमता: इसकी क्षमता 22000 मेट्रिक टन है. बता दें कि इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर इतना बड़ा कार्गो नहीं था. यह 3392 वर्ग मीटर में बना हुआ है, जहां एक्स-रे स्क्रीनिंग मशीन के अलावा सीसीटीवी डोर, मेटल डिटेक्टर और फायर सेफ्टी का भी उपकरण लगाया गया है.
10 गुना अधिक बड़ा: पटना एयरपोर्ट पर पुराने वाले कार्गो की क्षमता 332 वर्ग मीटर का था. नया कार्गो उससे 10 गुना अधिक क्षमता वाला है. इसमें कीमती सामान को रखने के लिए स्ट्रांग रूम भी है. इसके अलावा मीटिंग रूम, एयरलाइंस के कार्यालय, पार्किंग की जगह, शौचालय और बैठने की भी जगह है.
अधिकारियों ने किया उद्घाटन: इसका उद्घाटन पटना एयरपोर्ट के कार्यकारी निदेशक उमाशंकर, कार्गो के जनरल मैनेजर के सेल्वा कुमार और नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक राजीव कुमार ने किया है.