भोपाल:मध्य प्रदेश में अनूपपुर, अशोकनगर, बालाघाट, छिंदवाड़ा और गुना जिले की सड़कों के साथ ग्वालियर, जबलपुर, कटनी, मुरैना और श्योपुर जिले की भी सड़कों को मंजूरी मिल गई है. ग्रामीण विकास मंत्रालय की बैठक में जिन तीन राज्यों की सड़कों को मंजूरी दी गई. उनमें महाराष्ट्र और केरल के बाद मध्य प्रदेश की सड़कों को मंजूरी दे दी है. केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम जनमन योजना के तहत एमपी में 113.58 करोड़ की लागत से 152.44 किलोमीटर की 60 सड़कों को मंजूरी दी है.
एमपी के इन शहरों में बिछेगा नई सड़कों का जाल
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने तीन राज्यों की सड़कों को मंजूरी दी है. इसमें एमपी के अलावा केरल और महाराष्ट्र हैं. केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मध्य प्रदेश की 113.58 करोड़ की लागत से 152.44 किमी की 60 सड़कों को मंजूरी दी गई है. मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में 10 सड़क, अशोकनगर में 05 सड़क, बालाघाट में 4 सड़क, छिंदवाड़ में 8, गुना जिले में चार सड़क को मंजूरी मिली है. इसी तरह से शिवपुरी में सात सीधी में पांच उमरिया में 6 विदिशा में 6 सड़क मंजूर हुई हैं. इसके अलावा एक-एक सड़क ग्वालियर, जबलपुर, कटनी, मुरैना, श्योपुर जिले की भी स्वीकृत हुई हैं.
यहां पढ़ें... |