झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सुभाष चंद्र बोस के पराक्रम को नमन, राज्यपाल संतोष गंगवार, सीएम हेमंत सोरेन समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि - NETAJI SUBHASH CHANDRA BOSE JAYANTI

आज देशभर में 'नेताजी' की जयंती मनाई जा रही है. राज्यपाल संतोष गंगवार, कल्पना सोरेन, बाबूलाल मरांडी समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

netaji-subhash-chandra-bose-jayanti-is-being-celebrated
राज्यपाल और हेमंत सोरेन ने नेताजी को दी श्रद्धांजलि (Twitter)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 23, 2025, 12:54 PM IST

रांची:आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती है. महान क्रांतिकारी और आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी के त्याग और बलिदान को पूरा देश याद कर रहा है. उनकी जयंती को 'पराक्रम दिवस' के रूप में मनाया जा रहा है. रांची समेत झारखंड के अलग-अलग जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. आम से लेकर खास लोग 'नेताजी' को अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

राज्यपाल संतोष गंगवार ने राजभवन में नेताजी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि 'नेताजी का अदम्य साहस, राष्ट्र प्रेम और स्वतंत्रता के प्रति उनका समर्पण हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है'.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कचहरी चौक के पास सुभाष चंद्र बोस उद्यान में मौजूद नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य और विनोद पांडेय समेत बांग्ला समाज के गई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने नेताजी को नमन करते हुए उनके नारे का जिक्र किया है, जिसमें नेताजी ने कहा था कि निजी जीवन से देश बड़ा होता है. 'हम मिटते हैं, तब देश खड़ा होता है'.

गांडेय की विधायक सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने आजादी के संघर्ष के दौरान दिए गये नेताजी के नारों का जिक्र किया है. उन्होंने अपने संदेश में लिखा है 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा और जय हिन्द' जैसे ओजस्वी नारों से देशभक्ति की अलख जगाने वाले महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर शत् शत् नमन.

ये भी पढ़ें:प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

सुभाषचंद्र बोस जयंती स्पेशल: रांची के इन परिवारों ने आज भी संजो रखी है नेताजी से जुड़ी चीजें, कार से लेकर कुर्सी तक सुरक्षित

ABOUT THE AUTHOR

...view details