रांची:आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती है. महान क्रांतिकारी और आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी के त्याग और बलिदान को पूरा देश याद कर रहा है. उनकी जयंती को 'पराक्रम दिवस' के रूप में मनाया जा रहा है. रांची समेत झारखंड के अलग-अलग जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. आम से लेकर खास लोग 'नेताजी' को अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
राज्यपाल संतोष गंगवार ने राजभवन में नेताजी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि 'नेताजी का अदम्य साहस, राष्ट्र प्रेम और स्वतंत्रता के प्रति उनका समर्पण हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है'.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कचहरी चौक के पास सुभाष चंद्र बोस उद्यान में मौजूद नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य और विनोद पांडेय समेत बांग्ला समाज के गई गणमान्य लोग मौजूद रहे.