दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मनीष सिसोदिया से लेकर गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज की संपत्ति पांच साल में कितनी बढ़ी, यहां जानें पूरा ब्यौरा - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025

दिल्ली चुनाव के लिए दाखिल चुनावी हलफनामे के मुताबिक मनीष सिसोदिया की चल संपत्ति में 29.68 लाख की हुई वृद्धि

मनीष सिसोदिया, गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज की संपत्ति का हलफनामे में हुआ खुलासा
मनीष सिसोदिया, गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज की संपत्ति का हलफनामे में हुआ खुलासा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 17, 2025, 1:15 PM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की संपत्ति में बीते पांच वर्षों में बड़ा इजाफा हुआ है. यह हम नहीं कह रहे बल्कि गुरुवार को चुनाव लड़ने के लिए आयोग में दाखिल किए गए एफिडेविट में सामने आई हैं, जिसमें उन्होंने अपनी संपत्ती का ब्यौरा दिया है. इसके मुताबिक आप नेता मनीष सिसोदिया की चल संपत्ति में 29.68 लाख और अचल संपत्ति में 2 लाख रुपए की वृद्धि हुई, जबकि दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय की चल संपत्ति में 45.55 लाख रुपए का इजाफा हुआ. वहीं मंत्री सौरभ भारद्वाज की चल संपत्ति में 4.47 लाख और अचल संपत्ति में 9 लाख रुपए का इजाफा हुआ. आइए जानते हैं इसके बारें में विस्तार से..

मनीष सिसोदिया

दरअसल, मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन किया है. उन्होंने चुनाव आयोग में दिए गए एफिडेविट में बताया कि उनके पास कुल 34,43,762 रुपए की चल संपत्ति है और 23 लाख रुपए की अचल संपत्ति है. वहीं उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया के पास 12,87,036 रुपए की चल संपत्ति और 70 लाख रुपए की अचल संपत्ति है.

पहले इतनी थी संपत्ति: वर्ष 2020 में जब मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज विधानसभा से चुनाव लड़ा था, तब उनकी चल संपत्ति 4,74,888 रुपए की चल संपत्ति थी, जबकि उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया के पास 2,66,010 रुपए की चल संपत्ति थी. 2020 में उन्होंने अपनी अचल संपत्ति 21 लाख रुपए और पत्नी सीमा सिसोदिया की संपत्ति अचल 65 लाख रुपए बताई थी.

नामांकन भरने के दौरान मनीष सिसोदिया (ETV Bharat)

संपत्ति में बढ़ोतरी:दिल्ली में शराब घोटाले के आरोप में मनी सिसोदिया जेल गए. बावजूद इसके बीते पांच साल में उनकी चल संपत्ति में 29,68,874 रुपये की बढ़ोतरी हुई. वहीं उनकी पत्नी की चल संपत्ति 10,21,026 रुपये बढ़ी है और अचल संपत्ति 5 लाख रुपये बढ़ी.

गोपाल राय

दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र से गुरुवार को नामांकन किया. इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग को दिए गए एफिडेविट में बताया है कि उनकी चल संपत्ति 69,41,753 रुपए है, जबकि 58 लाख रुपए की अचल संपत्ति है. वहीं उनकी पत्नी अंजना राय के पास 14,58,000 की चल संपत्ति है, हालांकि उनकी अचल संपत्ति की जानकारी एफिडेविट में नहीं दी गई है.

पहले इतनी थी संपत्ति: 2020 के विधानसभा चुनाव में गोपाल राय ने एफिडेविट में चल संपत्ति 23,86,606 रुपये और 58 लाख रुपये की अचल संपत्ति बताई थी. वहीं पत्नी अंजना राय के पास 8,15,000 की चल संपत्ति बताई गई थी. 2020 में फाइल किए गए एफिडेविट में भी उनकी पत्नी की अचल संपत्ती का जिक्र नहीं है.

नामांकन भरने के दौरान गोपाल राय (ETV Bharat)

संपत्ति में बढ़ोतरी: बीते 5 साल में गोपाल राय की चल संपत्ति में 45,55,147 रुपए का इजाफा हुआ है, जबकि उनकी पत्नी की चल संपत्ति 6,43,000 रुपये बढ़ी है.

सौरभ भारद्वाज

दिल्ली सरकार में मंत्री और 'आप' नेता सौरभ भारद्वाज ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से गुरुवार को नामांकन किया. चुनाव आयोग को दिए गए एफिडेविट में उन्होंने अपनी कुल चल संपत्ति 26,03,186 रुपए और अचल संपत्ति 85 लाख रुपये बताई है. वहीं उनकी पत्नी शिवानी भारद्वाज के पास 36,85,016 रुपए की चल संपत्ति है, जबकि अचल संपत्ति की जानकारी एफिडेविट में नहीं है.

पहले इतनी थी संपत्ती: वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में सौरभ भारद्वाज ने चुनाव आयोग में दाखिल किए गए एफिडेविट में अपनी कुल चल संपत्ति 21,55,852 रुपए बताई थी, जबकि उनकी पत्नी शिवानी भारद्वाज के पास 12,09,406 रुपए की चल संपत्ति थी. सौरभ भारद्वाज ने उस वक्त अपनी अचल संपत्ति 76 लाख रुपए बताई थी.

नामांकन भरने के दौरान सौरभ भारद्वाज (ANI)

संपत्ति में बढ़ोतरी:बीते 5 साल में मंत्री सौरभ भारद्वाज की चल संपत्ति 4,47,334 रुपए बढ़ी है, जबकि उनकी अचल संपत्ति में 9 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं उनकी पत्नी शिवानी भारद्वाज के पास बीते 5 साल में चल संपत्ति में 24,75,610 बढ़ोतरी हुई है. गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 5 फरवरी को मतदान किया जाएगा. वहीं 8 फरवरी को मतगणना की जाएगी. चुनाव की तारीखों की घोषणा निर्वाचन आयोग द्वारा 7 जनवरी को घोषणा की गई थी.

यह भी पढ़ें-

अरविंद केजरीवाल के पास न कार न घर, दिल्ली के पूर्व सीएम के पास इतनी है प्रॉपर्टी

Pravesh Verma Net Worth: करीब 90 करोड़ के मालिक हैं प्रवेश वर्मा, जानिए चुनावी हलफनामे की पूरी डिटेल

दिल्ली चुनाव 2025: नामांकन प्रक्रिया के बीच Disqualify को लेकर क्यों भिड़े केजरीवाल और प्रवेश वर्मा, जानिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details