उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फरियाद लेकर थाने पहुंची नेपाली युवती रो-रोकर बोली - मेरा पति ला दीजिए...मुझे और कुछ नहीं चाहिए - Maharajganj News - MAHARAJGANJ NEWS

महराजगंज जिले के निचलौल थाने पर पहुंची नेपाली युवती ने युवक पर शादी (Nepali girl in Maharajganj) के बाद गर्भपात कराने का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि युवक अब न तो फोन उठा रहा है

निचलौल थाना
निचलौल थाना (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 7, 2024, 1:15 PM IST

फरियाद लेकर थाने पहुंची नेपाली युवती (Video credit: ETV Bharat)

महराजगंज :जिले के निचलौल थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक नेपाली युवती फरियाद लेकर पहुंची. नेपाली युवती का दावा है कि इलाके के रहने वाले युवक ने उससे प्रेम विवाह किया था. जिसके बाद दोनों दो साल से एक दूसरे के साथ रह रहे थे. युवती ने युवक पर अब गर्भपात कराने का आरोप लगाया है. नेपाली युवती का आरोप है कि उसका पति अब उससे बात भी नहीं कर रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, नेपाल की रहने वाली एक युवती मंगलवार को निचलौल थाने पर पहुंची. नेपाली युवती ने थानेदार से कहा कि प्रेम विवाह के बाद दोनों दो साल तक पति पत्नी की तरह रह रहे थे. इस दौरान वह गर्भवती हो गई थी. युवती का आरोप है कि उसके पति ने अपने दोस्त के माध्यम से दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया. अब वह न तो मिल रहा है और न ही बात कर रहा है. युवती का आरोप है कि उसके पति का अपहरण कर लिया गया है. युवती की शिकायत पर निचलौल पुलिस ने जांच कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है.

रील बनाने के दौरान संपर्क में आए :नेपाली युवती ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया पर रील बनाने के दौरान दोनों एक दूसरे के संपर्क में आए. युवती का दावा है कि प्रेमी उसके साथ प्रेम विवाह कर चुका है. निचलौल थाना की पुलिस ने जांच कर न्याय दिलाने का भरोसा दिया है.

तमिलनाडु गए युवक ने बताया, नहीं हुआ है अपहरण :नेपाली युवती ने जिस युवक का अपहरण का आरोप लगाया है, वह तमिलनाडु तीर्थ यात्रा पर गया है. पुलिस के मुताबिक, युवक की मां का कहना है कि शादी का आरोप झूठा है. अगर शादी हुई है तो युवती कोई फोटो दिखा दे. युवक के परिजनों का आरोप है कि युवती आर्केस्ट्रा में काम करती है. युवती बेटे पर झूठा आरोप लगाकर फंसाने का प्रयास कर रही है. आरोपित युवक ने तमिलनाडु से बताया कि वह एक सप्ताह में घर आ जाएगा, उसका अपहरण नहीं हुआ है.

निचलौल थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि नेपाली युवती के प्रार्थना पत्र पर जांच पड़ताल की जाएगी. जांच व साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : चरस तस्कर नेपाली युवती को काटनी होगी 20 साल की सजा, 6 अगस्त को पिथौरागढ़ जेल से भी भागी थी

यह भी पढ़ें : शादी का झांसा देकर सिपाही ने किया रेप, दूसरी युवती से की शादी, पुलिस अधिकारी ने किया निलंबित

ABOUT THE AUTHOR

...view details