बीजापुर: मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना के कामों में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी. दो सचिव और रोजगार सहायक पर कार्रवाई कर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने यही मैसेज देने की कोशिश की है. अधिकारी के इस एक्शन के बाद जिले में मनरेगा और पीएम आवास योजना से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है.
दो सचिव पर गिरी गाज: जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमन्त रमेश नंदनवार ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के स्वीकृत निर्माण कार्य में लापरवाही और पीएम आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत आवास का निर्माण शुरू नहीं किए जाने पर ये कार्रवाई की है. नंदनवार ने भैरमगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत केशकुतुल के सचिव महादेव वट्टी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.