राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

NEET UG 2024: सेंट्रल काउंसलिंग की थर्ड राउंड में 24842 पर मिली सरकारी MBBS सीट, 8765 पर AIIMS

मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की सेंट्रल काउंसलिंग में तीसरे राउंड का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट का परिणाम जारी कर दिया गया है.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

MBBS Admission 2024
एमबीबीएस एडमिशन 2024 (ETV Bharat Kota)

कोटा:मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा के तहत एमबीबीएस ऐडमिशन की काउंसलिंग करवा रही है. इसका तीसरे राउंड का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया. इसमें जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट को नीट यूजी की 24842 ऑल इंडिया रैंक (AIR) पर भी सरकारी एमबीबीएस सीट का अलॉटमेंट हुआ है. इसी तरह से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की क्लोजिंग रैंक थर्ड राउंड में 8765 रही है.

निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि एम्स की क्लोजिंग रैंक में कैंडिडेट को ओपन कोटे में एम्स मदुरई मिला है. जबकि जनरल कैटेगरी की 24842 रैंक पर कैंडिडेट को नागालैंड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च (nimsr) फ्रेइबेगी कोहिमा मिला है. दूसरे राउंड की काउंसलिंग में एम्स और जनरल कैटेगरी को सरकारी एमबीबीएस सीट भी इन्हीं दो कॉलेज में मिली थी. इस प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट पर 12 अक्टूबर सुबह 11:00 बजे तक एमसीसी के डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विस (DGHS) को mccresultquery@gmail.com ईमेल पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. वहीं एमसीसी यूजी काउंसलिंग 2024 के स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए 22 से 25 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन होगा.

पढ़ें:NEET UG 2024: राजस्थान की काउंसलिंग के तीसरे राउंड में महज 36 MBBS सरकारी सीट

यह रही कैटेगरी के अनुसार ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा काउंसलिंग में थर्ड राउंड की क्लोजिंग रैंक:

कैटेगिरी NEET UG RANK
जनरल 24842
ईडब्ल्यूएस 28702
ओबीसी 24982
एससी 133872
एसटी 166849

पढ़ें:राजस्थान की एमबीबीएस एडमिशन काउंसलिंग में तीसरे राउंड का शेड्यूल जारी, 13 तक चॉइस फिलिंग व 18 को सीट एलॉटमेंट

एम्स में यह रही कैटेगरी के अनुसार थर्ड राउंड की क्लोजिंग रैंक:

कैटेगिरी NEET UG RANK
जनरल 8765
ईडब्ल्यूएस 10757
ओबीसी 9299
एससी 43043
एसटी 82514

बीडीएस में 15 फीसदी की ऑल इंडिया कोटे में थर्ड राउंड में यह रही क्लोजिंग रैंक:

कैटेगिरी NEET UG RANK
जनरल 55217
ईडब्ल्यूएस 73747
ओबीसी 59556
एससी 193970
एसटी 268338

बीएससी नर्सिंग कोर्सेज कि थर्ड राउंड की क्लोजिंग रैंक:

कैटेगिरी NEET UG RANK
जनरल 130040
ईडब्ल्यूएस 177002
ओबीसी 142359
एससी 270670
एसटी 382779

ABOUT THE AUTHOR

...view details