कोटा:मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा के तहत एमबीबीएस ऐडमिशन की काउंसलिंग करवा रही है. इसका तीसरे राउंड का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया. इसमें जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट को नीट यूजी की 24842 ऑल इंडिया रैंक (AIR) पर भी सरकारी एमबीबीएस सीट का अलॉटमेंट हुआ है. इसी तरह से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की क्लोजिंग रैंक थर्ड राउंड में 8765 रही है.
निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि एम्स की क्लोजिंग रैंक में कैंडिडेट को ओपन कोटे में एम्स मदुरई मिला है. जबकि जनरल कैटेगरी की 24842 रैंक पर कैंडिडेट को नागालैंड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च (nimsr) फ्रेइबेगी कोहिमा मिला है. दूसरे राउंड की काउंसलिंग में एम्स और जनरल कैटेगरी को सरकारी एमबीबीएस सीट भी इन्हीं दो कॉलेज में मिली थी. इस प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट पर 12 अक्टूबर सुबह 11:00 बजे तक एमसीसी के डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विस (DGHS) को mccresultquery@gmail.com ईमेल पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. वहीं एमसीसी यूजी काउंसलिंग 2024 के स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए 22 से 25 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन होगा.
पढ़ें:NEET UG 2024: राजस्थान की काउंसलिंग के तीसरे राउंड में महज 36 MBBS सरकारी सीट
यह रही कैटेगरी के अनुसार ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा काउंसलिंग में थर्ड राउंड की क्लोजिंग रैंक:
कैटेगिरी | NEET UG RANK |
जनरल | 24842 |
ईडब्ल्यूएस | 28702 |
ओबीसी | 24982 |
एससी | 133872 |
एसटी | 166849 |