गौरेला पेंड्रा मरवाही: सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को नीट परीक्षा विवाद को लेकर घंटों सुनवाई हुई. इस मामले में 11 जुलाई को अगली सुनवाई होनी है. इस बीच सरोज पांडे ने नीट परीक्षा विवाद को लेकर कहा है कि छात्रों के भविष्य का सवार है. सरकार अपना काम कर रही है.
सरोज पांडे ने नीट परीक्षा को लेकर कही बड़ी बात:दरअसल, जीपीएम में विधानसभा स्तरीय मतदाता यात्रा में मरवाही के मतदाताओं का अभार व्यक्त करने भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे पहुंची. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी के साथ सरोज पांडे का जोरदार स्वागत किया. इसके बाद सरोज पांडे ने मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौरान सरोज पांडे ने कहा, "विपक्ष ने लोकसभा चुनाव के बाद से जो अभिव्यक्त का तरीका अपनाया है, ठीक नहीं है. विपक्ष वोट की राजनीति करते हैं. वोट की राजनीति के आधार पर ही वे बार-बार आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं. कांग्रेस के विपक्ष के नेता को जिस विशेष समाज के विषय पर सवाल करना चाहिए वे उस विषय पर सवाल करना नहीं चाहते. नीट परीक्षा में हुई धांधली से छात्रों के भविष्य पर प्रभाव पड़ेगा. छात्रों के भविष्य का सवाल है. सरकार अपना काम कर रही है. सरकार अपने काम से भाग नहीं रही."