कोटा.देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2024) के सभी कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है. उनके परीक्षा के रिकॉर्ड को अब डिजिलॉकर और उमंग ऐप पर अपलोड किया जाएगा. यह काम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी करेगी. इसके बाद अभ्यर्थी इन्हें वहां से डाउनलोड कर सकता है. इसके संबंध में एक नोटिफिकेशन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शनिवार को जारी किया है.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि परीक्षा में शामिल हुए 23.33 लाख कैंडीडेट्स के रिकॉर्ड को डिजिलॉकर और उमंग ऐप पर अपलोड किया जा रहा है. इसमें कैंडीडेट्स का कंफर्मेशन पेज, ओएमआर शीट्स और स्कोरकार्ड शामिल है. वर्तमान में यह सब कुछ समय के लिए ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट पर उपलब्ध रहता है. समय निकल जाने के बाद इन्हें हटा दिया जाता है, लेकिन आने वाले दिनों में ऐसा नहीं होगा. कैंडिडेट इन्हें कभी भी डाउनलोड कर सकता है. देव शर्मा ने यह भी बताया कि उनसे जुड़ी हुई कई शिकायत नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को मिलती है. कई बार यह वेबसाइट पर से डाउनलोड नहीं होते हैं. ऐसे में अब यह सुविधा परमानेंट कैंडिडेट्स को मिलने लग जाएगी.