NEET PG 2024 Entrance Exam Postponed: सीएसआईआर-नेट परीक्षा स्थगित करने के बाद सरकार ने नीट-पीजी एंट्रेंस एग्जाम भी टाल दिया है. परीक्षा स्थगति करने की जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि परीक्षा की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी. मंत्रालय ने कहा कि कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं पर आरोप लगने वाली घटनाओं को ध्यान में रखते हुए यह परीक्षा स्थगित की है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल छात्रों के लिए एनटीए द्वारा आयोजित नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा की शुचिता को ध्यान में रखते हुए यह परीक्षा स्थगित की है.
नीट पीजी 2024 परीक्षा स्थगित
एनटीए ने रविवार यानी 23 जून 2024 को आयोजित होने वाली नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस परीक्षा की नई डेट का ऐलान जल्द किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्रालय ने छात्रों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए कहा कि यह फैसला स्टूडेंट्स के हितों को ध्यान में रखते हुए किया गया है.
सीएसआईआर-यूजीसी-नेट परीक्षा भी कर दी थी रद्द
नीट-पीजी 2024 प्रवेश परीक्षा से एक दिन पहले यानी 21 जून को सीएसआईआर-यूजीसी-नेट की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. इस परीक्षा का आयोजन भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि एनटीए की ओर से कराया जाता है. ये परीक्षा 25 से 27 जून के बीच होने वाली थी.
यूजीसी नेट की परीक्षा भी की थी रद्द
सीएसआईआर-यूजीसी-नेट परीक्षा को स्थगित करने से पहले एनटीए ने यूजीसी-नेट की परीक्षा भी गड़बड़ियों की आशंका के चलते 19 जून को रद्द कर दी थी. 18 जून को हुई इस परीक्षा में गड़बड़ी के संकेत मिलने के बाद इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी.