झज्जर/राजकोट :हरियाणा के झज्जर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर नीट का री एग्जाम खत्म हो चुका है. झज्जर के केंद्रीय विद्यालय और पुलिस लाइन के डीएवी स्कूल को 494 छात्रों के लिए एग्जाम सेंटर बनाया गया था. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता एग्जाम किए गए थे. एग्जाम को लेकर परीक्षा केंद्रों पर स्थानीय प्रशासन ने धारा 144 लागू कर रखी थी. वहीं डीसी ने भी परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर एग्जाम सेंटर की जांच भी की थी. झज्जर के परीक्षा केंद्र में एग्जाम देने के लिए पहुंचे छात्रों में जहां मायूसी देखने को मिली, वहीं एग्जाम देने के बाद निकले टॉपर ने कहा कि पिछली बार के मुकाबले इस बार का पेपर हार्ड था और पूरी गलती NTA की है. इस बीच गुजरात के राजकोट में बच्चों मे दोबारा से नीट एग्जाम करवाने का विरोध किया.
झज्जर में दो सेंटर्स पर नीट का एग्जाम :आपको बता दें कि नीट परीक्षा में धांधली की ख़बरों के बाद आज फिर से नीट (यूजी) की परीक्षा कराई गई. झज्जर में एग्जाम के लिए दो सेंटर बनाए गए थे और कुल 494 स्टूडेंट्स के लिए दोबारा नीट एग्जाम रखा गया था. दोनों सेंटर में 494 स्टूडेंट्स में से कुल 287 ने ही परीक्षा दी और 207 स्टूडेंट परीक्षा देने के लिए नहीं आए. पिछली बार के नीट एग्जाम में एक सेंटर के परीक्षार्थियों को 720 में से 720 अंक दिए गए थे, जबकि कुछ स्टूडेंट्स को 718 और 719 नंबर भी दिए गए थे. बाद में पता चला कि इन स्टू़डेंट्स को ग्रेस मार्क्स मिले थे, जिनके चलते इनके ऐसे नंबर आए थे. छात्रों के विरोध के बाद पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया था और फिर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ग्रेस मार्क्स को रद्द करने का फैसला किया था जिसके बाद आज दोबारा से यहां नीट एग्जाम करवाया गया है. नीट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू हुई है और शाम 5.20 तक चली.
एग्जाम देने के लिए पहुंचे छात्रों में मायूसी :वहीं दोबारा से एग्जाम देने के लिए सेंटर पहुंचे छात्रों के बीच एग्जाम को लेकर काफी ज्यादा मायूसी देखी गई. बच्चों ने कहा कि जो कुछ हो रहा है, बहुत अजीब हो रहा है और हर जगह चीटिंग हो रही है. पिछली बार अच्छा एग्जाम गया था, फिर इसे कैंसल कर दिया गया और अब दोबारा से एग्जाम देना पड़ रहा है. डिसिप्लीन नहीं रह गया है और ऐसी नौबत आन पड़ी है.
दोबारा से एग्जाम लेने का विरोध :वहीं इसी बीच गुजरात के राजकोट में नीट के री एग्जाम का विरोध भी देखने को मिला. स्टूडेंट्स ने हाथ में बैनर लेकर दोबारा से नीट एग्जाम लेने को लेकर अपना विरोध जताया. नीट यूजी परीक्षा देने के लिए पहुंची पलक का कहना है कि "मैंने नीट-यूजी परीक्षा में 682 अंक हासिल किए हैं. दोबारा नीट परीक्षा नहीं होनी चाहिए क्योंकि हमने कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ ये अंक हासिल किए हैं. जिन छात्रों ने 600 से कम अंक हासिल किए हैं, वे ही री-नीट की मांग कर रहे हैं.