शिमला: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से राष्ट्रीय मेडिकल पात्रता परीक्षा (नीट) रविवार को करवाई गई. प्रदेश भर के सेंटरों के अलावा शिमला जिले में भी नीट की परीक्षा के लिए 11 केंद्र बनाए गए थे. इसमें 4098 छात्रों ने परीक्षा दी. परीक्षा देने के लिए बच्चों और उनके अभिभावकों की परीक्षा केंद्रों के बाहर कतारें देखने को मिली. जहां कड़ी चेकिंग के बाद ही बच्चों को एंट्री मिल रही थी.
जारी ड्रेस कोड का पालन न करने वालों को नहीं मिली एंट्री
एनटीए द्वारा नीट में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए ड्रेस कोड जारी किया गया था. इसका पालन न करने पर उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में बैठने नहीं दिया गया. एडमिट कार्ड जारी करने के साथ ही परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए निर्देश जारी किए गए थे. परीक्षा दो बजे से शुरू हुई, जबकि छात्रों को 11 बजे ही परीक्षा केंद्र पहुंचने को कहा गया था.