पानीपत : हरियाणा से आने वाले ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा की गुपचुप शादी के बारे में नया खुलासा हुआ है. नीरज चोपड़ा के चाचा ने कहा है कि नीरज चोपड़ा की लव के बाद अरेंज मैरिज हुई है.
"शादी में रिश्तेदारों की कमी खली" :नीरज चोपड़ा के चाचा सुरेंद्र चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि नीरज चोपड़ा की शादी भारतीय परंपरा के अनुसार की गई और जल्द ही नीरज चोपड़ा के घर में रिसेप्शन पार्टी रखी जाएगी. सुरेंद्र चोपड़ा ने बताया कि नीरज चोपड़ा की शादी हिमाचल प्रदेश में हुई है. शादी का फंक्शन 14, 15 और 16 जनवरी तक चला. शादी में नीरज के मामा और अन्य रिश्तेदारों की कमी जरूर खली है लेकिन रिसेप्शन पार्टी में सबको इनवाइट किया जाएगा.
"शादी के पहले रखवा लिए थे मोबाइल" :उन्होंने बताया कि शादी का कोई भी फुटेज लीक ना हो और शादी की जानकारी किसी को पता ना चले इसके लिए चंडीगढ़ में ही शादी से पहले सबके मोबाइल फोन रखवा लिए गए थे. सुरेंद्र चोपड़ा ने आगे बताया कि शादी बड़े ही शानदार तरीके से हुई और एक हफ्ते के बाद शादी की तस्वीरें भी शेयर की जाएंगी. उन्होंने कहा कि शादी के दौरान हरियाणवी कल्चर का ख़ासा ख्याल रखा गया और जब तस्वीरें सामने आएंगी तो उसमें पूरा हरियाणवी कल्चर नज़र आएगा.
लव विद अरेंज मैरिज हुई :नीरज चोपड़ा के चाचा सुरेंद्र चोपड़ा ने बताया कि हिमानी मोर से नीरज चोपड़ा लंबे वक्त से कॉन्टैक्ट में थे. नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर एक दूसरे को पसंद करते थे. पहले शादी को लेकर दोनों के बीच सहमति बनी, फिर दोनों ने घरवालों की परमिशन ली और फिर घरवालों ने देखा कि क्या हिमानी उनके परिवार के साथ एडजस्ट कर पाएगी या नहीं, ये सारी चीजें देखने के बाद घरवालों ने शादी के लिए हामी भरी है. हिमानी क्या करती है, ये मायने नहीं रखता, बल्कि ये मायने रखता है कि उनके नेचर कैसा है और वो परिवार के साथ कैसे ढल पाएंगी.
"फंक्शन प्लेस की भी नहीं दी गई जानकारी" :सुरेंद्र चोपड़ा ने बताया कि घर के कई सदस्यों को ये भी नहीं पता था कि शादी का फंक्शन कहां पर आयोजित किया जा रहा है. फंक्शन के ऐन पहले ही सबको गाड़ी के जरिए कार्यक्रम में ले जाया गया. शादी के बाद अब नीरज चोपड़ा के घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है.