हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नीरज चोपड़ा की गुपचुप शादी पर बड़ा खुलासा, चाचा बोले - लव के बाद अरेंज मैरिज हुई, सुनिए शादी की सारी डिटेल्स - NEERAJ CHOPRA HIMANI MOR MARRIAGE

नीरज चोपड़ा की शादी के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है. उनके चाचा ने कहा है कि उन्होंने लव के बाद अरेंज मैरिज की है.

Neeraj Chopra uncle reveals arranged marriage happened after love with Himani Mor Watch Video
नीरज चोपड़ा की गुपचुप शादी पर बड़ा खुलासा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 20, 2025, 4:39 PM IST

पानीपत : हरियाणा से आने वाले ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा की गुपचुप शादी के बारे में नया खुलासा हुआ है. नीरज चोपड़ा के चाचा ने कहा है कि नीरज चोपड़ा की लव के बाद अरेंज मैरिज हुई है.

"शादी में रिश्तेदारों की कमी खली" :नीरज चोपड़ा के चाचा सुरेंद्र चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि नीरज चोपड़ा की शादी भारतीय परंपरा के अनुसार की गई और जल्द ही नीरज चोपड़ा के घर में रिसेप्शन पार्टी रखी जाएगी. सुरेंद्र चोपड़ा ने बताया कि नीरज चोपड़ा की शादी हिमाचल प्रदेश में हुई है. शादी का फंक्शन 14, 15 और 16 जनवरी तक चला. शादी में नीरज के मामा और अन्य रिश्तेदारों की कमी जरूर खली है लेकिन रिसेप्शन पार्टी में सबको इनवाइट किया जाएगा.

"शादी के पहले रखवा लिए थे मोबाइल" :उन्होंने बताया कि शादी का कोई भी फुटेज लीक ना हो और शादी की जानकारी किसी को पता ना चले इसके लिए चंडीगढ़ में ही शादी से पहले सबके मोबाइल फोन रखवा लिए गए थे. सुरेंद्र चोपड़ा ने आगे बताया कि शादी बड़े ही शानदार तरीके से हुई और एक हफ्ते के बाद शादी की तस्वीरें भी शेयर की जाएंगी. उन्होंने कहा कि शादी के दौरान हरियाणवी कल्चर का ख़ासा ख्याल रखा गया और जब तस्वीरें सामने आएंगी तो उसमें पूरा हरियाणवी कल्चर नज़र आएगा.

"नीरज चोपड़ा ने लव के बाद अरेंज मैरिज की" (Etv Bharat)

लव विद अरेंज मैरिज हुई :नीरज चोपड़ा के चाचा सुरेंद्र चोपड़ा ने बताया कि हिमानी मोर से नीरज चोपड़ा लंबे वक्त से कॉन्टैक्ट में थे. नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर एक दूसरे को पसंद करते थे. पहले शादी को लेकर दोनों के बीच सहमति बनी, फिर दोनों ने घरवालों की परमिशन ली और फिर घरवालों ने देखा कि क्या हिमानी उनके परिवार के साथ एडजस्ट कर पाएगी या नहीं, ये सारी चीजें देखने के बाद घरवालों ने शादी के लिए हामी भरी है. हिमानी क्या करती है, ये मायने नहीं रखता, बल्कि ये मायने रखता है कि उनके नेचर कैसा है और वो परिवार के साथ कैसे ढल पाएंगी.

नीरज चोपड़ा की शादी (Etv Bharat)

"फंक्शन प्लेस की भी नहीं दी गई जानकारी" :सुरेंद्र चोपड़ा ने बताया कि घर के कई सदस्यों को ये भी नहीं पता था कि शादी का फंक्शन कहां पर आयोजित किया जा रहा है. फंक्शन के ऐन पहले ही सबको गाड़ी के जरिए कार्यक्रम में ले जाया गया. शादी के बाद अब नीरज चोपड़ा के घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है.

हिमानी मोर के बारे में जानिए :देश के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की दुल्हन हिमानी टेनिस की खिलाड़ी हैं. वे मूल रूप से सोनीपत के गांव लड़सौली की रहने वाली हैं. हिमानी मोर दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज से स्नातक करने के बाद विदेश चली गई थीं. अभी वो अमेरिका में फ्रेंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स की पढ़ाई कर रही हैं. हिमानी मोर ने दक्षिण पूर्वी लुसियाना यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई की है. हिमानी ने साल 2017- 18 में ताइवान में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली वे प्रदेश की अकेली महिला खिलाड़ी थीं. इसके अलावा हिमानी के खाते में जिला और राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर की बहुत सी उपलब्धियां दर्ज हैं. उनके पिता चांदराम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से दो साल पहले रिटायर्ड हुए हैं. वे अब गांव में सर्कल कबड्डी का अभ्यास कराते हैं.

मां ने पूरी की शादी की रस्म (Etv Bharat)

नीरज चोपड़ा ने की गुपचुप शादी :आपको बता दें कि पानीपत के खंडरा गांव निवासी नीरज चोपड़ा ने गुपचुप शादी कर सबको चौंका दिया है. उनकी शादी के प्रोग्राम में वर और वधू पक्ष के सदस्य ही शामिल हुए थे. नीरज ने हिमानी के साथ सोशल मीडिया पर केवल तीन फोटो शेयर किए हैं. इनमें वे अपनी पत्नी हिमानी के साथ नजर आ रहे हैं. एक फोटो में उनकी मां शादी की रस्म पूरा करती नजर आ रही हैं.

हिमानी मोर के साथ नीरज चोपड़ा (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :हरियाणा के ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने हिमानी के साथ की शादी, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

ये भी पढ़ें :नीरज चोपड़ा की शादी पर बोली सासू मां, कहा- हमारी मर्जी से ही हुई है शादी, जल्द होगा रिसेप्शन

ये भी पढ़ें :आखिर कौन है हिमानी मोर? जो बनी ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा की लाइफ पार्टनर

ABOUT THE AUTHOR

...view details