नीमच: जिले के गांधी सागर अभ्यारण्य क्षेत्र में ग्राम रावलीकुडी स्थित चीता प्रोजेक्ट के बाडे़ में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग सुबह करीब 6 बजे लगी थी. सूखी घास होने के चलते देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि दूसरे जिले से भी फायर ब्रिगेड की टीम की बुलाना पड़ा, तब जाकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया.
नीमच में चीता प्रोजेक्ट के बाड़े में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद बुझी आग - NEEMUCH GANDHI SAGAR SANCTUARY
नीमच के गांधी सागर अभ्यारण्य के चीता प्रोजेक्ट बाड़े में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण था कि फायर टीम को बुझाने में पसीने छूट गए.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 5, 2024, 10:37 PM IST
|Updated : Dec 5, 2024, 10:45 PM IST
गांधी सागर अभ्यारण्य क्षेत्र स्थित चीता प्रोजेक्ट के बाड़े में भीषण आग लगने की घटना सामने आई. आग इतनी तेज थी कि वन विभाग के अधिकारियों द्वारा भी नहीं बुझ रही थी, तो अधिकारियों ने गरोठ, भानपुरा, मंदसौर, रामपुरा मनासा और मंदसौर से आग बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड को भेजा. साथ ही रावलीकुडी, बूज व नजदीकी ग्रामीणों द्वारा भी आग बुझाने का प्रयास किया गया.
- अपना घर फूंक तमाशा देखता रहा शख्स, मजे से करता रहा स्मोकिंग, क्या है पूरा माजरा
- वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से उठा काले धुएं का गुबार, सीवरेज पाइपों में लगी भीषण आग
वन्यजीवों को हो सकता था बड़ा खतरा
दूसरी और वन मंडलाधिकारी ने बताया कि वन परिक्षेत्र गरोठ, भानपुरा, मंदसौर, रामपुरा, मनासा के साथ-साथ गांधी सागर की टीम ने संयुक्त रूप से आग बुझाने का प्रयास किया था. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. गांधी सागर अभ्यारण्य में लगी आग से वन्यजीवों के लिए बड़ा खतरा हो सकता था. हालांकि समय रहते आग बुझा ली गई है. मनासा एसडीएम पवन बारिया ने देर रात प्रेस नोट जारी कर बताया कि बुधवार को जलाई का कार्य किया जा रहा था. उसी दौरान कुछ सूखी लकड़ियों में आग रह गई थी. उसी वजह से जंगल में आग लगी. हालांकि दिनभर के प्रयासों के बाद समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है.