नीमच।राज्य सरकार भले ही विकास के दावे करे लेकिन गांवों की हालत देखकर इन दावों की पोल खुल जाती है. दावा किया जाता है कि गांवों की सड़कों को शहरों से जोड़ दिया गया है. मगर कई गांव ऐसे हैं जो बारिश के मौसम में शहरों से कट जाते हैं. और कई गांव ऐसे हैं जहां अभी तक पक्की सड़क नहीं बन सकी है. इसका खामियाजा भी ग्रामीणों को उठाना पड़ता है. स्कूली बच्चे पढ़ने नहीं जा पाते तो महिलाओं की डिलेवरी में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
जैतपुरा के ग्रामीणों की सालों पुरानी मांग अधूरी
ऐसा ही एक मामला नीमच जिले के पलसोड़ा ब्लॉक के गांव जैतपुरा का है. यहां बरसों पुराने कच्चे रास्ते की हालत इतनी बिगड़ गई है कि इस पर बने गड्ढे तालाब का रूप ले चुके हैं. बालिकाएं पढ़ाई के लिए स्कूल तक नहीं जा पा रही हैं. जनप्रतिनिधियों से लगाकर प्रशासन के अधिकारियों को ग्रामीण कई बार ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही. आखिरकार ग्रामीणों ने महिलाओं व बच्चों के साथ गड्ढ़ेनुमा पोखर में उतर कर जल सत्याग्रह शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने कई घंटे पोखर में पानी में गले तक डूबकर प्रदर्शन किया.
ALSO READ : |