झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जिन थानों में महिला मुंशी, वहां नहीं होंगे पुरुष मुंशी, 15 तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई - female clerk vacancy

Female Clerk Vacancies in Jharkhand. झारखंड के थानों में महिला मुंशी की पोस्टिंग के लिए बड़ी संख्या में आवेदनों किए जा रहे हैं. अब तक 1000 से अधिक महिला पुलिसकर्मियों ने मुंशी के पद के लिए आवेदन पत्र भरा है, अंतिम तिथि तक यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है.

Female Clerk Vacancies in Jharkhand
झारखंड पुलिस (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 13, 2024, 5:16 PM IST

रांची:झारखंड के थानों में महिला मुंशी की पोस्टिंग के लिए भेजे गए आवेदनों को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. शुक्रवार तक पुलिस मुख्यालय में महिला मुंशी के लिए 1000 से अधिक आवेदन आ चुके हैं. झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि महिला पुलिसकर्मियों के शानदार रिस्पॉन्स को देखते हुए आवेदन पत्र भरने की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है. अब 15 सितंबर तक आवेदन भरे जा सकेंगे.

जानकारी देते झारखंड डीजीपी अनुराग गुप्ता (ईटीवी भारत)

गौरतलब है कि इसी महीने की 4 तारीख को झारखंड डीजीपी के निर्देश पर महिला मुंशी के लिए आवेदन पत्र जारी किया गया था. महिला मुंशी बनने के लिए आवेदन पत्र में कई शर्तें भी रखी गई थीं, उन शर्तों को पूरा करने के बाद ही महिला पुलिसकर्मी थानों में मुंशी के पद पर काम कर पाएंगी. अब तक 1000 से अधिक महिला पुलिसकर्मियों ने सभी शर्तों का पालन करते हुए आवेदन पत्र भरा है.

एक थाने में होंगी दो महिला मुंशी

झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि जिस थाने में महिला मुंशी की तैनाती होगी, वहां पुरुष मुंशी नहीं होगा. डीजीपी के अनुसार महिला मुंशी के लिए आवेदन करने वाली महिला पुलिसकर्मियों ने यह अनुरोध किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. यह तय किया गया है कि जिस थाने में महिला मुंशी होगी, वहां उसकी सहायता के लिए एक अन्य महिला मुंशी भी तैनात की जाएगी. आवेदन करने वाली सभी महिला पुलिसकर्मियों के आवेदन की जांच कर उनका साक्षात्कार लेने के बाद उन्हें मुंशी के काम की ट्रेनिंग भी दी जाएगी, जिसके बाद उन्हें थानों में तैनात किया जाएगा.

12 से 14 घंटे करनी होगी ड्यूटी

थानों में मुंशी बनने की इच्छुक महिला पुलिसकर्मियों के लिए आवेदन पत्र में कई नियम भी बनाए गए हैं. आवेदन पत्र के ऊपर लिखा है कि केवल वही महिला पुलिसकर्मी फॉर्म भरें जो थाने में जरूरत के हिसाब से लंबी अवधि यानी 12 से 14 घंटे तक काम करने को तैयार हों. 12 से 14 घंटे काम करने को तैयार महिला पुलिस कर्मियों को फॉर्म भरना होगा. जिस तरह से 1000 आवेदन आए हैं, उसे देखकर लगता है कि अब महिला पुलिस कर्मी भी थानों में 12 से 14 घंटे काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

महिला पुलिस कॉन्फ्रेंस में हुआ था तय

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि महिला पुलिस कॉन्फ्रेंस में यह फैसला लिया गया कि शहर के हर थाने में कम से कम एक महिला मुंशी की तैनाती की जाएगी. इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी कई बार डीजीपी अनुराग गुप्ता से बात की. डीजीपी अनुराग गुप्ता चाहते हैं कि जो भी महिला पुलिस कर्मी मुंशी के तौर पर थाने में जाए, वह किसी दबाव में न जाए बल्कि खुद तय करे कि उसे महिला मुंशी बनना है या नहीं.

डीजीपी के मुताबिक थाने में प्रभारी के बाद सबसे महत्वपूर्ण काम मुंशी का होता है. मुंशी को थाने में ज्यादा समय देना होता है, इसलिए पहली शर्त यह है कि महिला मुंशी के पद के लिए वही महिला पुलिस कर्मी आवेदन करें जो 12 से 14 घंटे काम करने को तैयार हों. आवेदन पत्र भरने वाली उन महिला पुलिस कर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्हें कंप्यूटर और स्थानीय भाषा का ज्ञान हो.

यह भी पढ़ें:

इंतजार हुआ खत्म! आ गया महिला मुंशी का फार्म, स्थानीय भाषा के जानकार को मिलेगा फायदा - female clerk Vacancy in jharkhand

जन शिकायत समाधान कार्यक्रमः घरेलू झगड़ों से लेकर गंभीर समस्याओं के निपटारे पर जोर - Jharkhand Police program

पाना चाहते हैं सरकारी नौकरी तो आपके लिए सुनहरा मौका, JPSC ने निकाली बहाली - Vacancy in Jharkhand

ABOUT THE AUTHOR

...view details