रांची:झारखंड के थानों में महिला मुंशी की पोस्टिंग के लिए भेजे गए आवेदनों को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. शुक्रवार तक पुलिस मुख्यालय में महिला मुंशी के लिए 1000 से अधिक आवेदन आ चुके हैं. झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि महिला पुलिसकर्मियों के शानदार रिस्पॉन्स को देखते हुए आवेदन पत्र भरने की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है. अब 15 सितंबर तक आवेदन भरे जा सकेंगे.
गौरतलब है कि इसी महीने की 4 तारीख को झारखंड डीजीपी के निर्देश पर महिला मुंशी के लिए आवेदन पत्र जारी किया गया था. महिला मुंशी बनने के लिए आवेदन पत्र में कई शर्तें भी रखी गई थीं, उन शर्तों को पूरा करने के बाद ही महिला पुलिसकर्मी थानों में मुंशी के पद पर काम कर पाएंगी. अब तक 1000 से अधिक महिला पुलिसकर्मियों ने सभी शर्तों का पालन करते हुए आवेदन पत्र भरा है.
एक थाने में होंगी दो महिला मुंशी
झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि जिस थाने में महिला मुंशी की तैनाती होगी, वहां पुरुष मुंशी नहीं होगा. डीजीपी के अनुसार महिला मुंशी के लिए आवेदन करने वाली महिला पुलिसकर्मियों ने यह अनुरोध किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. यह तय किया गया है कि जिस थाने में महिला मुंशी होगी, वहां उसकी सहायता के लिए एक अन्य महिला मुंशी भी तैनात की जाएगी. आवेदन करने वाली सभी महिला पुलिसकर्मियों के आवेदन की जांच कर उनका साक्षात्कार लेने के बाद उन्हें मुंशी के काम की ट्रेनिंग भी दी जाएगी, जिसके बाद उन्हें थानों में तैनात किया जाएगा.
12 से 14 घंटे करनी होगी ड्यूटी
थानों में मुंशी बनने की इच्छुक महिला पुलिसकर्मियों के लिए आवेदन पत्र में कई नियम भी बनाए गए हैं. आवेदन पत्र के ऊपर लिखा है कि केवल वही महिला पुलिसकर्मी फॉर्म भरें जो थाने में जरूरत के हिसाब से लंबी अवधि यानी 12 से 14 घंटे तक काम करने को तैयार हों. 12 से 14 घंटे काम करने को तैयार महिला पुलिस कर्मियों को फॉर्म भरना होगा. जिस तरह से 1000 आवेदन आए हैं, उसे देखकर लगता है कि अब महिला पुलिस कर्मी भी थानों में 12 से 14 घंटे काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.