झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लापता ट्रेनी विमान की तलाश, चांडिल डैम में एनडीआरएफ की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - NDRF searching trainee aircraft

Plane crash in Jamshedpur.जमशेदपुर से उड़े लापता विमान की तलाश जारी है. एनडीआरएफ की टीम सरायकेला के चांडिल डैम में तलाश कर रही है.

NDRF SEARCHING TRAINEE AIRCRAFT
विमान की फाइल फोटो और चांडिल डैम में सर्च करती टीम (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 21, 2024, 9:20 AM IST

Updated : Aug 21, 2024, 9:40 AM IST

रांचीः जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद से लापता ट्रेनी विमान की तलाश तेज कर दी गई है. सरायकेला के चांडिल डैम में एनडीआरएफ की टीम खोजबीन कर रही है. एक स्थानीय युवक के इनपुट के आधार पर सरायकेला प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाया है. युवक का दावा है कि उसने एक छोटे विमान को चांडिल डैम में गिरते देखा था.

एनडीआरएफ की टीम (ईटीवी भारत)

बता दें कि अभी तक विमान में सवार कैप्टन जीत शत्रु और ट्रेनी पायलट सुबो दीप का कोई पता नहीं चल पाया है. हालांकि एनडीआरएफ की टीम को तलाशी के दौरान ट्रेनी पायलट सुबो दीप का जूता मिला है. एनडीआरएफ की टीम के पहुंचने से पहले से ही स्थानीय स्तर पर चांडिल डैम में तलाशी जारी है. देर रात तक तलाशी जारी रही, हालांकि तलाशी करने वाली टीम को कुछ भी नहीं मिल पाया.

ट्रेनी पायलट के जूते (ईटीवी भारत)

अल्केमिस्ट एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का यह विमान मंगलवार को सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के करीब 50 मिनट बाद लापता हो गया था. विमान की खोज में मंगलवर दिन भर एविएशन की टीम के साथ-साथ जमशेदपुर और सरायकेला प्रशासन के अलावा वन विभाग के कर्मी भी जुटे रहे. बता दें कि दिन के 11 बजे सोनारी एयरपोर्ट से विमान उड़ा था. थोडी देर बाद ही उसका एटीसी से संपर्क टूट गया था.

बता दें कि यह एक प्रशिक्षु विमान था. इस प्लेन में कई तरह की सुविधाएं होती हैं. यह टू सीटर विमान होता है. जिसमें एक सीट ट्रेनी पायलट और एक ट्रेंड पायलट की होती है. दोनों सीटें अगल-बगल में होती हैं, जिससे कि किसी तरह की परेशानी ना हो.

ये भी पढ़ेंः

जमशेदपुर में विमान हादसा, पायलट की तलाश जारी - Plane crash in Jamshedpur

Last Updated : Aug 21, 2024, 9:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details