सिरोही: यहां एनडीपीएस कोर्ट ने अफीम तस्करी के मामले में दो तस्करों को 10-10 साल की कैद और दो-दो लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है. एनडीपीएस कोर्ट की विशेष जज रूपा गुप्ता ने यह फैसला सुनाया.
विशिष्ठ लोक अभियोजक डॉ. लक्ष्मणसिंह बाला के अनुसार बरलूट के तत्कालीन थानाधिकारी देवीचंद ढाका को 7 दिसंबर 2012 को सुबह 8:25 बजे सूचना मिली थी कि एक ट्रक में मध्य प्रदेश से अफीम का दूध भरकर जालौर की तरफ जा रहा है. वडा गांव के पास नाकाबंदी के दौरान ट्रक में ड्राइवर जैताराम पुत्र हरजीराम के केबिन के पीछे बने बॉक्सनुमा ढक्कन का ताला लगा पाया. इसकी चाबी ट्रक में सवार ओमप्रकाश नामक युवक के पास मिली. उसे खुलवाकर जांच करने पर वहां अफीम का दूध मिला. उसका वजन 51 किलो 200 ग्राम था. लाइसेंस के बारे में पूछे जाने पर किसी तरह का कोई कागजात नहीं मिला.