छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में एनसीसी दिवस समारोह, सीएम ने अग्निवीरों के लिए कही बड़ी बात

सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर में एनसीसी दिवस समारोह में शिरकत की है. उन्होंने कैडेटों की तारीफ की है.

NCC DAY 2024
रायपुर में एनसीसी दिवस समारोह (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 24, 2024, 5:43 PM IST

Updated : Nov 24, 2024, 8:20 PM IST

रायपुर: पूरे देश में 76वां एनसीसी दिवस समारोह मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एनसीसी डे सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेश के युवाओं को 76वें एनसीसी दिवस समारोह की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि जो युवक और यवतियां एनसीसी से जुड़ें हैं उनमें गजब का अनुशासन दिखता है. सीएम ने इस अवसर पर अग्निवीरों के लिए भी बड़ी बात कही है.

"राष्ट्रीय कैडेट कोर यूथ के लिए फायदेमंद": इस अवसर पर सीएम विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय कैडेट कोर को यूथ के विकास के लिए फायदेमंद बताया. उन्होंने परेड मार्च, एयरो मॉडलिंग शो और घुड़सवारी की तारीफ की है. सीएम साय ने एनसीसी के कैडटों को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी मैं आपके बीच में आता हूं, मैं खुद को अधिक ऊर्जावान महसूस करता हूं. आप सबमें गजब की ऊर्जा है.

विविधता में एकता हमारे देश की सबसे बड़ी खूबसूरती है. एनसीसी युवाओं को आकार देती है, उनमें अनुशासन पैदा करती है और उन्हें सेना में शामिल होने के लिए मोटिवेट भी करती है. एनसीसी का आदर्श वाक्य एकता और अनुशासन है. दुनिया भारत की प्रशंसा कर रही है और युवा इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में एनसीसी में लड़कियों की संख्या बढ़ रही है. हमारे राज्य की लड़कियां एनसीसी में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहीं हैं: विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

"एनसीसी में लड़कियों की भागीदारी बढ़ी": सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नेशनल कैडेट कोर में लड़कियों की भागीदारी में इजाफा हुआ है. राज्य में एनसीसी कई गर्ल्स बटालियन का संचालन हो रहा है. एनसीसी की गर्ल्स कैडेट्स ने राष्ट्रीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक एनसीसी का नेतृत्व करके छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है. भारत दुनिया का सबसे युवा देश है. आज पूरी दुनिया भारत की एचीवमेंट की प्रशंसा कर रहा है. इन उपलब्धियों में देश और प्रदेश के यूथ की अहम भूमिका है.

"युवाओं की भागीदारी से विकसित बनेगा भारत": सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि युवाओं की भागीदारी से हमारा देश विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर है. पीएम मोदी के विजन में युवाओं अहम भूमिका निभाएंगे. जिससे हमारा देश साल 2047 तक विकसित भारत बन सकेगा. पढ़ाई के बाद एनसीसी में मिलने वाला प्रशिक्षण भविष्य निर्माण में सहायक है.

नई औद्योगिक नीति में अग्निवीरों के लिए प्रावधान: सीएम साय ने कहा कि एनसीसी की ट्रेनिंग पढ़ाई के बाद युवाओं को बेहद काम आएगी. सीएम ने मंच से ऐलान किया कि हमारी सरकार ने प्रदेश की नई औद्योगिक नीति में अग्निवीरों के लिए बड़ा प्रावधान किया है. जिसके तहत कोई भी सेवानिवृत्त अग्निवीर सैनिक, भूतपूर्व सैनिक उद्यम स्थापित करना चाहता है तो उसे विशेष छूट दी गई है. अन्य उद्यमियों से ऐसे उद्यमियों को 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट दी जाएगी. उन्होंने कहा कि एनसीसी के युवाओं को उड़ान भरने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और इसका खर्च राज्य सरकार उठा रही है. इस तरह की ट्रेनिंग के लिए राज्य के अन्य स्थानों पर मौजूद हवाई पट्टियों का उपयोग किया जा सकता है.

सोर्स: एएनआई

रायगढ़ में अग्निवीर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी, सुकमा में ऑडियोलॉजिस्ट और साइकोलॉजिस्ट के लिए वॉक इन इंटरव्यू

छत्तीसगढ़ में अग्निवीर भर्ती रैली 4 से 12 दिसंबर तक, ये कैंडिडेट्स हो सकते हैं शामिल

सुनहरा मौका, अग्निवीर भर्ती के लिए नि:शुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण 2 सितम्बर से होगी शुरु

बस्तर में नक्सल मोर्चे पर फोर्स का FOB प्लान, बढ़ेगी नक्सल ऑपरेशन की स्पीड

Last Updated : Nov 24, 2024, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details