चतरा: गृह विभाग के निरोधात्मक कार्रवाई के तहत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को चतरा में बड़ी कार्रवाई की है. एनसीबी की टीम सदर थाना पुलिस के सहयोग से चतरा के अफीम कारोबारी रामू साव को गिरफ्तार कर अपने साथ रांची ले गई. गिरफ्तार तस्कर रामू साव सदर थाना क्षेत्र के रामटुंडा गांव का रहने वाला है. फिलहाल वह शहर के जतराहीबाग इलाके में घर बनाकर रह रहा था.
कारोबारी रामू साव की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि एनसीबी की टीम चतरा आई थी. टीम ने शहर के जतराहीबाग स्थित आवास से रामू साव को गिरफ्तार किया और अपने साथ रांची ले गई. उन्होंने बताया कि नशे के कारोबार को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से गृह विभाग के आदेश पर एनसीबी की टीम निरोधात्मक कार्रवाई करती है. इस कार्रवाई के तहत नशे का कारोबार करने वाले पेशेवर कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाती है.
सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि रामू साव के विरुद्ध पूर्व में अफीम कारोबार से संबंधित कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. इसके पास से पहली भी अफीम की बड़ी खेप बरामद हुई थी. जिसके आधार पर इसके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. चतरा के कई और अफीम और ब्राउन शुगर के कारोबारी एनसीबी के रडार पर हैं.