छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

माओवादियों का नारायणपुर में IED ब्लास्ट, एक मजदूर घायल - NAXALITES IED BLAST

नक्सलियों ने नारायणपुर में एक आईईडी ब्लास्ट किया है. छोटे डोंगर थाना इलाके के निजी खदान में यह ब्लास्ट हुआ.

IED BLAST IN NARAYANPUR
नारायणपुर के आयरन माइंस में ब्लास्ट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 5, 2025, 3:28 PM IST

नारायणपुर: बुधवार को नारायणपुर में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है. इस ब्लास्ट में एक मजदूर घायल हो गया. जिसके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नारायणपुर के छोटे डोंगर इलाके के एक लौह अयस्क खदान में यह घटना हुई. नक्सलियों ने आमदई घाटी आयरन माइंस में इस घटना को अंजाम दिया. नक्सलियों के प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस में अचानक धमाका हुआ. इस धमाके में एक मजदूर घायल हो गया है.

मजदूर का इलाज जारी: छोटे डोंगर इलाके में घटी इस ब्लास्ट की घटना से अफरा तफरी का माहौल है. घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आमदई घाटी लौह अयस्क खदान रायपुर से 350 किलोमीटर दूर है. यहां जयसवाल नेको इंडस्ट्रीज लिमिटेड(जेएनआईएल) को आयर माइंस आवंटित की गई है. इसी माइंस में यह धमाका हुआ है.

नारायणपुर एसपी ने की घटना की पुष्टि: नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है. नारायणपुर पुलिस के मुताबिक छोटे डोंगर के आमदई माइंस में सुबह 9 बजे प्रेशर आईईडी ब्लास्ट किया गया. इसमें राजमन सलाम नाम का मजदूर घायल हो गया. वह बडगांव के छेरीबेड़ा पारा का निवासी है. घायल मजदूर का पहले छोटेडोंगर में प्राथमिक इलाज किया गया. उसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रायपुर रेफर किया गया है. मजदूर के पैर में चोटें आई है. अभी घायल मजदूर की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.

नक्सली कर रहे खदान का विरोध: जयसवाल नेको इंडस्ट्रीज लिमिटेड को दिए गए आयरन माइंस का नक्सली लगातार विरोध कर रहे हैं. नक्सली इस परियोजना के खिलाफ है. साल 2023 के नवंबर महीने में भी इस आमदई घाटी लौह अयस्क खदान में ब्लास्ट हुआ था. इस धमाके में दो मजदूरों की मौत हो गई थी. उसके बाद अब फिर इसी खदान परियोजना में ब्लास्ट हुआ है. खदान प्रबंधन की तरफ से इस घटना को लेकर कोई बयान नहीं आया है.

नारायणपुर पुलिस की तरफ से एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस घटना को लेकर मीडिया को जानकारी दी है. पुलिस की तरफ से बताया गया है कि मजदूर को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूर का इलाज चल रहा है.

बम और बारूद से साथ 2 माओवादी गिरफ्तार, जवानों को निशाना बनाने की थी साजिश

अबूझमाड़ में नक्सल ऑपरेशन, कांकेर एनकाउंटर में 8 लाख का इनामी नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ में NIA ने बड़े नक्सली लीडर्स के 4 ओवर ग्राउंड वर्कर्स को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details