दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा के बारसूर में नक्सलियों की खौफनाक साजिश का असर देखने को मिला है. यहां जंगल में आईईडी ब्लास्ट (Improvised Explosive Devices) होने से एक ग्रामीण की मौत हो गई. पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है. यह पूरी घटना बारसूर के कौशलनार गांव की है. दंतेवाड़ा के एडिशनल एसपी आरके बर्मन ने इस घटना की पुष्टि की है. नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट से इलाके में दहशत है.
मौके पर हुई ग्रामीण की मौत: दंतेवाड़ा पुलिस ने बताया कि ग्रामीण जंगल में बांस काटने गया था. इस दौरान वह नक्सलियों के प्लांट किए गए आईईडी की चपेट में अचानक आ गया. जैसे ही वह आईईडी के संपर्क में आया उसके बाद जोरदार धमाका हो गया. इस ब्लास्ट में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दंतेवाड़ा पुलिस ने नक्सलियों की इस हरकत को कायराना बताया है.