बीजापुर : बीजापुर जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत फोर्स को बड़ी कामयाबी मिली है. बासागुड़ा और जांगला में एक-एक नक्सली को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया.वहीं बासागुड़ा थाना क्षेत्र के नेण्ड्रा इलाके में तीन नक्सली स्मारकों को ध्वस्त करने में जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ जवानों को सफलता मिली है.
बीजापुर के जांगला में दो नक्सली गिरफ्तार, टिफिन बम बरामद, नक्सली स्मारक ध्वस्त - पोटेनार
Naxalites Arrested बीजापुर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. इस दौरान पुलिस बल ने तीन नक्सली स्मारक ध्वस्त किए हैं.Jangla of Bijapur
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Feb 9, 2024, 7:38 PM IST
|Updated : Feb 9, 2024, 8:33 PM IST
सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सली गिरफ्तार :डीआरजी बीजापुर की टीम बड़ेतुंगाली, पोटेनार की ओर निकली थी.पोटेनार जंगल पगडंडी रास्ते में एक संदिग्ध को टीम ने देखा.डीआरजी की टीम को देखकर संदिग्ध जंगलों में भागने लगा.जिसे घेराबंदी करके पकड़ा गया.पकड़े जाने पर जब संदिग्ध की तलाशी ली गई तो उसके पास थैला से 01 नग टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, डेटोनेटर, नक्सली संगठन का पर्चा और बैनर, इलेक्ट्रिक वायर मिला. पूछताछ करने पर नक्सली ने अपना नाम कमलू सोढी निवासी पोटेनार बताया. जिसके बाद जांगला थाना लाकर उचित कार्रवाई की गई.
फरार नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता : जांगला थाना क्षेत्र से फरार नक्सली सोढ़ी सन्नू को भी गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. ये भी पोटेनार का निवासी हैं.सोढ़ी सन्नू पर 05 जून 2006 को पोटेनार के एक ग्रामीण की हत्या, 09 जुलाई 2010 को बरदेला के पास पुलिस पार्टी पर IED ब्लास्ट करने की घटना, 08 जुलाई 2014 को पोटेनार के जंगल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने, 03 अप्रैल 2015 को जैवारम के पास प्रेशर आईईडी प्लांट करने समेत 07 जनवरी 2018 को पोटेनार में सहायक आरक्षक राजू लेकाम की हत्या करने का आरोप है. पकड़े गए दोनों ही नक्सलियों को कोर्ट में पेश करके जेल भेजा गया है.