औरंगाबाद:सीआरपीएफ के गश्ती दस्ते को आईईडी से उड़ाने की नक्सलियों की साजिश नाकाम रही. औरंगाबाद जिले में नक्सलियों के खिलाफ जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के कोबरा जवानों के द्वारा द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त सर्च ऑपरेशन में मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरूखिया और पनरारिया जंगल से 3 प्रेशर आइईडी बरामद किया गया. सुरक्षा बलों के आने की भनक लगते ही नक्सली फरार हो गए. इसके बाद बम निरोधक टीम के द्वारा प्रेशर आईईडी को एक एक करके ब्लास्ट कर डिफ्यूज कर दिया गया.
"नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में तीन शक्तिशाली प्रेशर आईईडी बरामद किया गया. तीनों प्रेशर आईईडी अलग-अलग जगहों पर लगाया गया था. बरामदगी के पश्चात जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया गया."- अमित कुमार, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी -2
सर्च ऑपरेशन में मिली कामयाबीः बताया जा रहा है, कि गया- औरंगाबाद जिले की सीमा पर स्थित इलाकों में सुरक्षा बलों के द्वारा संयुक्त रूप से इन दिनों सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सर्च ऑपरेशन में गया जिले के कोबरा 205, औरंगाबाद सुरक्षा बल की टीम शामिल थी. सर्च ऑपरेशन के दौरान गया-औरंगाबाद जिले के सीमावर्ती लंगूराही और पचरूखिया के जंगल में तीन प्रेशर आईईडी बम बरामद किए गए. तीनों प्रेशर आईईडी बम का वजन 10-10 किलोग्राम का बताया जाता है. ये काफी शक्तिशाली प्रेशर आईईडी बम थे.