झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू से नक्सलियों का डॉक्टर हुआ गिरफ्तार! टीएसपीसी के दस्ते का करता था इलाज - Naxalite doctor arrested - NAXALITE DOCTOR ARRESTED

Naxalite doctor arrested from Palamu. पलामू पुलिस ने नक्सलियों के डॉक्टर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. नक्सलियों का ये डॉक्टर कई वारदातों में शामिल रहा था.

NAXALITE DOCTOR ARRESTED
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी डॉक्टर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 27, 2024, 4:41 PM IST

पलामू:प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के दस्ते में कमांडरों के इलाज करने वाले एक डॉक्टर को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार डॉक्टर नक्सलियों के इलाज के साथ-साथ हिंसक घटनाओं में भी शामिल रहता था.

दरअसल दो वर्ष पहले पलामू के नाडिया बाजार थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान नक्सलियों ने पुलिस को टारगेट कर फायरिंग की थी. इस घटना के अनुसंधान में पुलिस को इस बात की जानकारी मिली थी कि हमले में टीएसपीसी का एक डॉक्टर भी शामिल है. जिसकी पहचान पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के भुड़वा के रहने वाले सुनील पासवान उर्फ डॉक्टर जी के रूप में हुई थी. मुठभेड़ के बाद से सुनील पासवान उर्फ डॉक्टर जी फरार हो गया था.

इधर, पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि सुनील पासवान ने उर्फ डॉक्टर जी मेदिनीनगर के इलाके में आया हुआ है. किसी सूचना के आलोक में पुलिस ने छापेमारी कर पलामू कोर्ट रोड सुनील पासवान को गिरफ्तार किया है.

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि गिरफ्तार सुनील पासवान उर्फ डॉक्टर पलामू के इलाके में कई नक्सली हमले का आरोपी है. छतरपुर एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि गिरफ्तार सुनील पासवान उर्फ डॉक्टर नक्सली संगठन टीएसपीसी के दस्ते में शामिल कमांडरों का इलाज करता था. पलामू समेत कई इलाकों में सुनील पासवान हमले का आरोपी है.

ये भी पढ़ें:

माओवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का आखिरी मिशन! इनामी नक्सली कमांडर रडार पर, टारगेट बेस्ड ऑपरेशन के जरिए टॉप नक्सलियों का होगा खात्मा - Operations against Naxalites

पीएलएफआई के नाम पर माइंस कारोबारी से मांगी 5 करोड़ की रंगदारी, पैसे न देने पर दी फौजी कार्रवाई की धमकी - Extortion from businessman

ABOUT THE AUTHOR

...view details