छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोयलीबेड़ा में फोर्स के आगे नक्सलियों ने टेके घुटने, डीआरजी बीएसएफ ने जब्त की नक्सल सामग्री - KANKER NAXAL ENCOUNTER

कांकेर के कोयलीबेड़ा में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई थी.जिसमें पुलिस में अब बड़ा खुलासा किया है.

kanker naxal Encounter
कोयलीबेड़ा में फोर्स के आगे नक्सलियों ने टेके घुटने (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 6, 2024, 6:14 PM IST

कांकेर : गुरुवार को हुई जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ को लेकर कांकेर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक कोयलीबेड़ा क्षेत्र के कुरकुंज के जंगलों में डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त पार्टी के साथ जवानों और नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी. ये मुठभेड़ करीब एक घंटे तक चली. जिसमें जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए थे.

मुठभेड़ के बाद भागे नक्सली :कांकेर एसपी इंदिरा कल्याण एलिसेला ने बताया कि मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च करने पर 12 बोर की बंदूक समेत भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद हुआ है. 4 दिसंबर से जवानों की पार्टी एंटी नक्सल आपरेशन में निकली थी. जहां कुरकुंज के जंगल में नक्सलियों से कई बार जवानों का समाना हुआ था. जवानों ने नक्सलियों के दो ठिकानों को भी ध्वस्त किया था.इलाके में अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है.

कोयलीबेड़ा में फोर्स के आगे नक्सलियों ने टेके घुटने (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

जवानों की संयुक्त पार्टी नक्सल गश्त सर्चिंग के लिए थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्र के ग्राम काकनार, कुरकुंज, गुमचुर समेत आसपास के जंगलों में रवाना हुई थी.5 दिसबंर को सुबह दस बजे कुरकुंज के जंगलों में जवानों का नक्सलियों से सामना हुआ.ये नक्सली रावघाट एरिया कमेटी से जुड़े थे. सुरक्षा बलों को जान से मारने और हथियार लूटने की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. जिस पर सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से लगभग 20-25 मिनट तक फायरिंग चली. पुलिस के बढ़ते दबाव को देखकर नक्सली जंगल-पहाड़ी का आड़ लेकर भाग गए.-इंदिरा कल्याण एलिसेला, एसपी

मुठभेड़ के बाद घटना स्थल का सर्च करने पर मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों के छिपाकर कर रखे भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य नक्सली सामाग्रियां बरामद की गई. सर्चिंग के दौरान नक्सलियों के 12 बोर बंदूक और मैगजीन को भी बरामद किया गया है.इस ऑपरेशन में किसी भी जवान के घायल होने की सूचना नहीं है.

बीजापुर में एक साथ पांच नक्सलियों का सरेंडर, नक्सलवाद के खिलाफ जंग में बड़ी सफलता

छत्तीसगढ़ में 5 नक्सलियों का सरेंडर, 2 गिरफ्तार, 3 IED बरामद

अमित शाह के दौरे के दिन बस्तर में दो हार्डकोर नक्सलियों का सरेंडर, इनामी लाल लड़ाकों ने डाले हथियार

ABOUT THE AUTHOR

...view details