छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में 2 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, कई घटनाओं में रहा है शामिल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों ने 2 लाख के इनामी 35 वर्षीय नक्सली को गिरफ्तार किया है.

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

Naxalite Arrested in Bijapur
इनामी नक्सली गिरफ्तार (ETV Bharat)

बीजापुर :छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों ने माओवादी विरोधी अभियान के दौरान 2 लाख के इनामी नक्सली शंकर को धर दबोचा है. गिरफ्तार नक्सली हिड़मा पर छत्तीसगढ़ शासन ने 2 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है.

2 लाख रुपये का इनामी नक्सली गिरफ्तार : पुलिस के मुताबिक, माओवादियों की जगरगुंडा एरिया कमेटी के प्लाटून नंबर 9 के सक्रिय सदस्य मदकम शंकर को सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम ने बासागुड़ा पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत पुसबका और गगनपल्ली गांवों के बीच जंगल से गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि कार्रवाई में सीआरपीएफ सी210वीं बटालियन के जवान, कोबरा कमांडो और थाना बासागुड़ा की पुलिस टीम शामिल थी.

कई घटनाओं को अंजाम देने में रहा शामिल : सुरक्षाबलों के हत्थे चढ़ा नक्सली मड़कम शंकर ऊर्फ शंकरैया उम्र 35 वर्ष, जगरगुण्डा एरिया कमेटी के प्लाटून नम्बर 09 का माओवादी सदस्य है. शंकर बासागुड़ा क्षेत्र में 2012 से 2020 के बीच पुलिस टीमों पर हमले, आईईडी विस्फोट, हत्या और हत्या के प्रयास की घटनाओं सहित कम से कम सात मामलों में वांछित था. इसी वजह से इस पर छत्तीसगढ़ शासन ने 2 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है.

700 से अधिक नक्सलियों को गिरफ्तार : पुलिस के मुताबिक, बीजापुर सहित सात जिलों वाले बस्तर संभाग में इस साल अब तक 700 से अधिक नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बस्तर संभाग में इस साल हुए अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 189 नक्सलियों को मार गिराया है. पिछले 4 अक्टूबर 2024 को ही सुरक्षा बलों ने नारायणपुर दंतेवाड़ा जिलों की बार्डर पर 31 नक्सलियों को मार गिराया था.

अबूझमाड़ मुठभेड़: 'प्रमुख महिला नक्सली ने अपनी आखिरी बैठक में किया था सड़क निर्माण का विरोध'
नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, पुलिस मुखबिरी का संदेह
बीजापुर में दो लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details