बलरामपुर:छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में चुनचुना गांव है. इस गांव में जल जीवन मिशन के तहत साफ पीने का पानी मिलना शुरू हो गया है. गांव के करीब 105 परिवार को इसका फायदा मिलना शुरू हो गया है.
चुनचुना गांव में पहली बार पहुंचा साफ पानी: डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा है कि ''डबल इंजन सरकार में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का विकास हो रहा है. बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड के चुनचुना गांव में आजादी के 70 साल बाद जल जीवन मिशन अंतर्गत 105 घरों तक नल से शुद्ध पेयजल पहुंचेगा. जिससे ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मिलना शुरू होगा.''
छत्तीसगढ़ जल जीवन मिशन: छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा पर चुनचुना गांव है. पहले ग्रामीणों को दूर दूर से पानी लाना पड़ता था. जल जीवन मिशन के तहत गांव के सभी घरों में नल लग गए हैं, जिससे 24 घंटे पानी की आपूर्ति होती है.