गया: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. गया, औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में प्रथम चरण के तहत 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. चुनाव को भय मुक्त और निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर इस बार जमीन के साथ-साथ आसमान से भी निगरानी रखी जाएगी. गया जिले के 10 विधानसभा में से 6 विधानसभा गया लोकसभा अंतर्गत आते हैं. वहीं, तीन विधानसभा औरंगाबाद और एक विधानसभा क्षेत्र जहानाबाद के तहत आता है. ऐसे में तीन लोकसभा क्षेत्र के चुनाव गया जिले से जुड़े हैं. इसे लेकर गया जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता तैयारी शुरू कर दी गई है.
जमीन से हवा तक होगी निगरानी : इस बार गया में हेलीकॉप्टर का प्रयोग चुनाव में किया जाएगा. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में दो हेलीपैड बनाए गए हैं, जिसकी मदद से भयमुक्त और निष्पक्ष वोटिंग कराई जाएगी. गया जिले में 10 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिसमें से 6 विधानसभा क्षेत्र गया लोकसभा तीन विधानसभा क्षेत्र औरंगाबाद लोकसभा और एक विधानसभा क्षेत्र जहानाबाद लोकसभा अंतर्गत आते हैं. गया, औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को प्रथम चरण के तहत मतदान होना है. वहीं, जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में अंतिम चरण में वोटिंग होगी. गया में मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है.
छकरबंधा और लुटुआ में हैलीपैड: गया के नक्सल प्रभावित छकरबंधा और लुटुआ में हेलीपैड बनाया गया है. इस बार के चुनाव में नक्सली इलाकों में आसमान से निगरानी की जाएगी. हेलीकॉप्टर से चुनाव की निगरानी होगी और इसकी मदद से शांतिपूर्ण भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव कराया जाएगा. हेलीकॉप्टर का उपयोग किसी भी प्रकार की नक्सली गतिविधि और चुनाव को प्रभावित करने वालों के खिलाफ किया जाएगा. आपात सेवा में भी यह उपयोगी साबित होगा. वहीं, इस बार एयर एंबुलेंस की भी व्यवस्था रखी जाएगी. इस तरह जमीन और आसमान दोनों तरह से व्यवस्था को ठोस रखकर लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की तैयारी है.