राजनांदगांव : डोंगरगढ़ में आगामी क्वांर नवरात्र को लेकर मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी है. बुधवार को इस संबंध में संयुक्त बैठक बुलाई गई, जिसमें प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर में नवरात्र पर्व और मेले को लेकर चर्चा की गई. बैठक में कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग और मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी समेत जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
डोंगरगढ़ में तैयारियों को लेकर अहम बैठक : डोंगरगढ़ स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर में साल की दोनों नवरात्र पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. नवरात्र के दौरान डोंगरगढ़ में भव्य मेले का भी आयोजन मंदिर ट्रस्ट समिति और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से करती है. इस बार भी आगामी 3 अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्र पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन संयुक्त रूप से तैयारियों में जुटी हुई है. इस संबंध में आज बड़ी मां बम्लेश्वरी मंदिर के छीरपानी स्तिथि प्रांगण में अहम बैठक हुई.
नवरात्र के दौरान डोंगरगढ़ में बहुत बड़ा मेला लगता है. इस दौरान करीब 15 लाख लोग यहां दर्शन करने दूर दूर से आते हैं. इसलिए हम सभी की जिम्मेदारी है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं दें, साफ सफाई व्यवस्था अच्छी हो. इसे लेकर आज मंदिर ट्रस्ट, जिला प्रशासन, पुलिस और नगर पालिका के लोगों ने मिलकर चर्चा की है. हर साल की तरह इस बार भी बेहतर तरीके से नवरात्र की तैयारी हम करेंगे. : संजय अग्रवाल, कलेक्टर, राजनांदगांव