राजनांदगांव: नवरात्र पर भक्तों की भारी भीड़ मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए पहुंच रही है. कलेक्टर ने भीड़ को देखते हुए अपील जारी की है. कलेक्टर ने कहा कि लोग धैर्य बनाकर मंदिर में दर्शन करें. भीड़ को काबू में करने की व्यवस्था की गई है लेकिन लोगों को भी अपना ध्यान रखना चाहिए. अपनी बारी आने पर ही दर्शन के लिए आगे बढ़े. मंदिर के भीतर नियमों का पालन करना अनिवार्य है. दर्शन करने आए लोग मंदिर प्रबंधन का सहयोग करें. रविवार को डोंगरगढ़ मेले में आई एक महिला की मौत हो गई. महिला की मौत किन वजहों से हुई अभी ये साफ नहीं हो पाया है.
महिला भक्त की मौत: महिला की मौत पर कलेक्टर ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि मौत की वजह क्या है. जिला प्रशासन ने अपील जारी करते हुए भक्तों से कहा है कि वो दर्शन के बाद मंदिर प्रांगन से बाहर निकल जाएं. मंदिर में दर्शन के बाद भीड़ लगाने से दूसरे भक्तों को परेशानी होती है. दुर्गा पूजा के मौके पर हर दिन लाखों भक्त मां बम्लेश्वरी के दरबार में मां का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे रहे हैं. डोंगरगढ़ मेले में आज एक 35 से 40 वर्ष की महिला की मौत हो गई.