देवघर:जिले में हुई छात्रा की मौत अब तक रहस्य बनी हुई है. एक मां अपनी बेटी की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए दर-दर भटक रही है. कभी प्रशासन के चक्कर लगा रही है तो कभी नवोदय विद्यालय का. छात्रा ने आत्महत्या की या अगर मौत हुई तो कैसे हुई, इस पर प्रशासन की ओर से कुछ भी साफ नहीं किया गया है. यह घटना नवोदय विद्यालय की है.
करीब पांच महीने पहले हुई थी मौत
दरअसल, 29 जुलाई 2024 को देवघर के रिखिया थाना अंतर्गत नवोदय विद्यालय में अर्पिता सुमन नाम की एक छात्रा की संदेहास्पद तरीके से मौत हो गई थी. स्कूल परिसर में मौत होने के बाद जैसे ही इसकी सूचना बाहर पहुंची तो मौत पर परिजनों और समाज के लोगों के द्वारा कई सवाल उठाए जाने लगे. खासकर स्कूल प्रबंधन पर सबसे ज्यादा सवाल उठ रहे थे. आखिर कैसे स्कूल परिसर के अंदर एक छात्रा की मौत हो गई. घटना के करीब पांच महीने बीतने के बाद भी अब तक जिला प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. परिजनों ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
मृतक की मां और डीडीसी का बयान (ETV BHARAT) परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया आरोप
परिजनों की तरफ से यह आरोप लगाए जा रहे हैं कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से यह घटना हुई है. छात्रा के परिजन का कहना है कि घटना के दिन का सीसीटीवी फुटेज स्कूल प्रबंधन से बार-बार मांगने के बावजूद अब तक नहीं दिया गया है. इसके अलावा घटना के दिन स्कूल प्रबंधन की तरफ से कई तरह के संदेहास्पद कार्य किए गए, जिस पर स्कूल प्रबंधन की तरफ से कोई जवाब भी नहीं दिया जा रहा है. छात्रा की मां ने बताया कि उसकी बेटी की हत्या हुई है, लेकिन उसे सुसाइड का रूप दिया जा रहा है. स्कूल प्रबंधन की तरफ से सुसाइड नोट भी नहीं दिया जा रह है, जिन लोगों पर उन्हें शक है उन लोगों को स्कूल प्रबंधन बचाना चाह रही है.
वहीं, पूरे मामले पर देवघर के सदर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मामले की जांच की जा रही है. पूरा मामला जांच प्रक्रिया में है. परिजनों की शिकायत के आधार पर भी पुलिस काम कर रही है. घटना को लेकर देवघर के डीडीसी नवीन कुमार ने बताया कि उन्हें पूरे मामले की स्पष्ट जानकारी अभी तक नहीं हुई है. ईटीवी भारत के माध्यम से जानकारी मिलने के बाद वह पीड़ित से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने का काम करेंगे. अधिकारियों के आश्वासन के बीच अर्पिता की मां सरकारी कार्यालय में दर-दर भटक रही है और अपने बेटी की मौत के न्याय की उम्मीद में है.
ये भी पढ़ें:देवघर के नवोदय विद्यालय में छात्रा ने की आत्महत्या, परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप
ये भी पढ़ें:नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीन गिरफ्तार, पांच की तलाश जारी