उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नटवर गोयल बोले- टिकट बंटवारे में वैश्यों को मिले 25 फीसदी हिस्सेदारी, 400 का आंकड़ा होगा पूरा - Business leader Natwar Goyal

ऑल इंडिया वैश्य फेडरेशन के उपाध्यक्ष नटवर गोयल का मानना है कि भाजपा लोकसभा चुनाव में 400 के आंकड़े को पार कर लेगी. हालांकि यह उम्मीद जताई है कि 25 फीसदी उम्मीदवार वैश्य समुदाय से देगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 9, 2024, 1:19 PM IST

ऑल इंडिया वैश्य फेडरेशन के उपाध्यक्ष नटवर गोयल का मानना है कि भाजपा लोकसभा चुनाव में 400 के आंकड़े को पार कर लेगी.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में अगर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और भारतीय जनता पार्टी 25% वैश्यों को टिकट देगी तो निश्चित तौर पर पार्टी अबकी बार 400 पार के आंकड़े को पार कर जाएगी. जिस तरह से राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने दो वैश्य प्रत्याशियों को जिताया, ठीक इसी फार्मूले पर पार्टी को लोकसभा चुनाव में भी चलना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और यूपी में सीएम योगी के कुशल नेतृत्व को देखते हुए वैश्यों का समर्थन पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी के साथ है. इसमें अगर टिकटों का संतुलन बना रहेगा तो सफलता तय हो जाएगी. यह मानना है ऑल इंडिया वैश्य फेडरेशन के उपाध्यक्ष नटवर गोयल का.

उत्तर प्रदेश के पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री नटवर गोयल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जिस तरह से नवीन जैन और संजय सेठ को भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा का टिकट देकर उच्च सदन में भेजा है, यह समाज के लिए बहुत उत्साहवर्धक है. भारतीय जनता पार्टी ने चार वर्णों की व्यवस्था के हिसाब से 25 का प्रतिनिधित्व वैश्य समाज को दे दिया है. ऐसी ही उम्मीद पार्टी से लोकसभा चुनाव में भी है. हम 25 फीसदी टिकटों की मांग करते हैं. उम्मीद करते हैं कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन हमारी यह मांग पूरी करके 400 पर के आंकड़े को प्राप्त करेगा.

उन्होंने कहा कि फिलहाल भाजपा सही तरीके से टिकट बांट रही है और उम्मीद करते हैं कि उत्तर प्रदेश में सभी 80 लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत तय हो जाएगी. बस अब तक जिस तरह से वैश्य समाज का भाजपा ने ख्याल रखा है, आगे भी ख्याल रखा जाए.

यह भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2024 पर मिलिए खुशी पाण्डेय से, जो साइकिल सवारों के लिए कर रही बड़ा काम

यह भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2024 पर रेलवे का खास तोहफा: महिलाओं ने थामी ट्रेन के साथ स्टेशन की कमान, कहा-अद्भुत हैं ये क्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details