लखनऊ : उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में अगर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और भारतीय जनता पार्टी 25% वैश्यों को टिकट देगी तो निश्चित तौर पर पार्टी अबकी बार 400 पार के आंकड़े को पार कर जाएगी. जिस तरह से राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने दो वैश्य प्रत्याशियों को जिताया, ठीक इसी फार्मूले पर पार्टी को लोकसभा चुनाव में भी चलना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और यूपी में सीएम योगी के कुशल नेतृत्व को देखते हुए वैश्यों का समर्थन पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी के साथ है. इसमें अगर टिकटों का संतुलन बना रहेगा तो सफलता तय हो जाएगी. यह मानना है ऑल इंडिया वैश्य फेडरेशन के उपाध्यक्ष नटवर गोयल का.
उत्तर प्रदेश के पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री नटवर गोयल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जिस तरह से नवीन जैन और संजय सेठ को भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा का टिकट देकर उच्च सदन में भेजा है, यह समाज के लिए बहुत उत्साहवर्धक है. भारतीय जनता पार्टी ने चार वर्णों की व्यवस्था के हिसाब से 25 का प्रतिनिधित्व वैश्य समाज को दे दिया है. ऐसी ही उम्मीद पार्टी से लोकसभा चुनाव में भी है. हम 25 फीसदी टिकटों की मांग करते हैं. उम्मीद करते हैं कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन हमारी यह मांग पूरी करके 400 पर के आंकड़े को प्राप्त करेगा.