रायपुर:राज्य स्तरीय खेल अलंकरण समारोह के दौरान रस्साकशी प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सामूहिक रूप से सम्मानित किया गया. रस्साकशी के खेल में छत्तीसगढ़ को लीड करने वाली टीम को 5 लाख की राशि दी गई. खिलाड़ियों ने इसके लिए राज्य सरकार सहित कोच को धन्यवाद दिया. खिलाड़ियों कहना था कि ''हमारे इस रस्साकशी खेल को छोटा खेल समझा जाता है. हमारा मानना है कि खेल-खेल होता है, उसमें कोई छोटा या बड़ा नहीं होता. खिलाड़ी हर खेल के लिए संघर्ष करता है.
राष्ट्रीय खेल दिवस 2024: रस्साकशी के खेल को ओलंपिक में शामिल किए जाने की मांग - National Sports Day 2024 - NATIONAL SPORTS DAY 2024
राष्ट्रीय खेल दिवस पर खिलाड़ियों ने रस्साकशी के खेल को भी ओलंपिक में शामिल किए जाने की मांग की है. रस्साकशी के खेल से जुड़े खिलाड़ी का कहना है कि ''कोई भी खेल छोटा नहीं होता. खेल खेल होता है और सभी खेलों को समान सम्मान मिलना चाहिए.''
![राष्ट्रीय खेल दिवस 2024: रस्साकशी के खेल को ओलंपिक में शामिल किए जाने की मांग - National Sports Day 2024 National Sports Day 2024](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-08-2024/1200-675-22329067-thumbnail-16x9-img.jpg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Aug 29, 2024, 9:01 PM IST
|Updated : Aug 30, 2024, 12:20 PM IST
रस्साकशी के खेल को ओलंपिक में शामिल करने की मांग: खिलाड़ियों ने कहा कि ''डॉ रमन सिंह ने इस अलंकरण समारोह की शुरुआत की थी. पिछले 5 सालों से यह अलंकरण समारोह नहीं हुआ. उत्कृष्ट श्रेणी के नाम की घोषणा करना यह खिलाड़ियों के लिए काफी गौरव की बात होती है. इस सरकार ने अलंकरण समारोह आयोजित कर खिलाड़ियों को सम्मानित किया.''
पांच लाख देकर किया गया सम्मानित: खिलाड़ियों ने बताया कि ''रस्साकशी खेल में कुल 10 खिलाड़ी होते हैं. एक बार में 8 खिलाड़ी मैदान में खेलते हैं. खेल मेंं चार लड़के और चार लड़कियां खिलाड़ी के तौर पर शामिल होते हैं. दो खिलाड़ी को एक्स्ट्रा रखा जाता है. रस्साकशी खेलने वाली पूरी टीम को राज्य अलंकरण समारोह में पांच लाख रुपए देकर सम्मानित किया गया''.
खेल और खिलाड़ियों को लेकर बढ़ रही जागरुकता: खिलाड़ियों का कहना था कि ''इस रस्साकशी के खेल को लेकर लोग में पहले जागरूकता नहीं थी. यह प्राचीन काल का सबसे पुराना खेल माना जाता है. हम कोशिश कर रहे हैं कि इसे बढ़ावा दिया जाए. अब नेशनल लेवल पर लोग टीम में सलेक्ट हो रहे हैं. अब हर स्टेट से इस खेल में शामिल हो रहे हैं. यह नॉन ओलंपिक गेम है, हमारी कोशिश है कि इसे ओलंपिक में शामिल किया जाए.''