हापुड़ : भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत आज हापुड़ पहुंचे. जहां भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया. वह हापुड के गांव रमपुरा में रुके. राकेश टिकैत अपने काफिले के साथ जनपद हापुड़ से होते हुए बुलंदशहर के थाना बीबीनगर क्षेत्र में एक कोल्ड स्टोर का उद्घाटन करने के लिए जाएंगे.
इस दौरान उन्होंने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि काम काज करने वालों के लिए नशा छोड़ना बहुत जरूरी है. नशे के विरुद्ध भी उनका अभियान चलता है. राकेश टिकैत बोले, किसानों की आमदनी खेत में काम करने से और खर्चे कम करने से बढ़ेगी.
बजट पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस बार के बजट में किसानों के लिए कुछ खास नहीं है. बजट में केसीसी की लिमिट बढ़ाकर 3 से 5 कर दी है लेकिन इस पर ब्याज नहीं घटाया है और बजट में फसल के रेट पर ध्यान नहीं दिया गया है.