उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- मस्जिदों के नीचे मंदिर तलाशना बंद करें, नहीं तो मंदिरों में खोजे जाने लगेंगे बौद्ध मठ - SWAMI PRASAD MAURYA

मौर्य ने भाजपा सरकार को घेरा, कहा- असफलता छिपाने के लिए अलाप रहे मंदिर-मस्जिद का राग.

स्वामी प्रसाद मौर्य.
स्वामी प्रसाद मौर्य. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 11, 2024, 1:46 PM IST

मैनपुरी:भाजपा जानबूझ कर मस्जिदों के नीचे मंदिर तलाश रही है. मस्जिदों में मंदिर तलाशना बंद कर दें नहीं तो मंदिरों में बौद्ध मठ तलाशने शुरू हो जाएंगे. यूपी के मैनपुरी में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने हालिया घटनाओं पर भाजपा को घेरा है. कहा कि ऐसे मामले वहीं सामने आ रहे हैं, जहां भाजपा की सरकार है.

स्वामी प्रसाद मौर्य. (Video Credit; ETV Bharat)

कहा केंद्र और प्रदेश की सरकारें सभी मुद्दों पर फेल हो चुकी हैं. किसानों के साथ अत्याचार किया जा रहा है. देश का किसान दिल्ली के बॉर्डर पर रोका जा रहा है. किसानों की समस्या सुनने को कोई तैयार नहीं है. किसानों की समस्याएं उनको तबाही की ओर लेकर जा रही हैं. आज शिक्षा जानबूझकर महंगी की जा रही है. जिससे कि किसान और गरीब लोग शिक्षा ग्रहण न कर पाएं. देश का किसान इस समय छुट्टा जानवरों के आतंक से पीड़ित है.

कहा कि सरकार देश की जनता को मंदिर-मस्जिद और हिंदू-मुस्लिम जैसे मुद्दों में उलझाकर गुमराह करने की कोशिश कर रही है. जिससे असफलता का जिक्र ना हो. बिगड़ी कानून व्यवस्था पर बहस न हो, बेरोजगारी पर चर्चा न हो, महंगाई पर चर्चा न हो. आरक्षण खत्म किया जा रहा है.

संभल की घटना पर कहा अगर गड़े मुर्दे उखाड़ेंगे तो मस्जिद में मंदिर खोजने वालों को बहुत महंगा पड़ेगा. हर मस्जिद में मंदिर खोजना बंद कर दें. क्योंकि अगर मस्जिद में मंदिर खोजेंगे तो लोग मंदिरों में बौद्ध मठ खोजना शुरू कर देंगे. इतिहास इस बात का गवाह है कि बद्रीनाथ, केदारनाथ, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम यह सब बौद्ध तीर्थ स्थल थे. इन सब को हिंदू स्थल धर्म में बदल दिया गया है. कहा कि सम्राट अशोक ने 84 हजार बौद्ध स्तंभ बनाए थे, आखिर कहां चले गए. यानी इन्हीं लोगों ने उनको तोड़कर मंदिर बनाया है.

अमन चैन के लिए जरूरी है कि 15 अगस्त 1947 के दिन किसी भी धार्मिक स्थल की जो स्थिति थी, उसको स्वीकार करना चाहिए. मंदिर-मस्जिद की राजनीति वहीं हो रही है, जहां पर भाजपा की सरकारे हैं.

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर चुप्पी तोड़ें प्रधानमंत्री

वहीं फर्रुखाबाद में स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा नेत्री सरिता शाक्य को श्रद्धांजलि अर्पित की. उनका बीते दिनों दिवस निधन हो गया था. मौर्य ने कहा कि बांग्लादेश में हो रहा अल्पसंख्यकों पर अत्याचार रुकना चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी को बांग्लादेश पर चुप्पी तोड़नी चाहिए. संसद की कार्यवाही बाधित होने पर कहा इसके लिए सत्तापक्ष व विपक्ष दोनों जिम्मेदार हैं. सरकार को व्यवहारशील होना चाहिए. बंगलादेश में हिंदुओं, जैन, बौद्ध पर हो रहे अत्याचार पर कहा कि बांग्लादेश को भारत ने आजाद कराया. इस घृणित कार्य को रुकना चाहिए.

यह भी पढ़ें : स्वामी प्रसाद मौर्य का सियासी वार; कहा- मोदी, योगी और मोहन भागवत के डीएनए की जांच हो

ABOUT THE AUTHOR

...view details