मैनपुरी:भाजपा जानबूझ कर मस्जिदों के नीचे मंदिर तलाश रही है. मस्जिदों में मंदिर तलाशना बंद कर दें नहीं तो मंदिरों में बौद्ध मठ तलाशने शुरू हो जाएंगे. यूपी के मैनपुरी में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने हालिया घटनाओं पर भाजपा को घेरा है. कहा कि ऐसे मामले वहीं सामने आ रहे हैं, जहां भाजपा की सरकार है.
कहा केंद्र और प्रदेश की सरकारें सभी मुद्दों पर फेल हो चुकी हैं. किसानों के साथ अत्याचार किया जा रहा है. देश का किसान दिल्ली के बॉर्डर पर रोका जा रहा है. किसानों की समस्या सुनने को कोई तैयार नहीं है. किसानों की समस्याएं उनको तबाही की ओर लेकर जा रही हैं. आज शिक्षा जानबूझकर महंगी की जा रही है. जिससे कि किसान और गरीब लोग शिक्षा ग्रहण न कर पाएं. देश का किसान इस समय छुट्टा जानवरों के आतंक से पीड़ित है.
कहा कि सरकार देश की जनता को मंदिर-मस्जिद और हिंदू-मुस्लिम जैसे मुद्दों में उलझाकर गुमराह करने की कोशिश कर रही है. जिससे असफलता का जिक्र ना हो. बिगड़ी कानून व्यवस्था पर बहस न हो, बेरोजगारी पर चर्चा न हो, महंगाई पर चर्चा न हो. आरक्षण खत्म किया जा रहा है.
संभल की घटना पर कहा अगर गड़े मुर्दे उखाड़ेंगे तो मस्जिद में मंदिर खोजने वालों को बहुत महंगा पड़ेगा. हर मस्जिद में मंदिर खोजना बंद कर दें. क्योंकि अगर मस्जिद में मंदिर खोजेंगे तो लोग मंदिरों में बौद्ध मठ खोजना शुरू कर देंगे. इतिहास इस बात का गवाह है कि बद्रीनाथ, केदारनाथ, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम यह सब बौद्ध तीर्थ स्थल थे. इन सब को हिंदू स्थल धर्म में बदल दिया गया है. कहा कि सम्राट अशोक ने 84 हजार बौद्ध स्तंभ बनाए थे, आखिर कहां चले गए. यानी इन्हीं लोगों ने उनको तोड़कर मंदिर बनाया है.