चन्दौली : लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही अभी नहीं हुआ है लेकिन, सभी सियासी पार्टियां अपना चुनावी एजेंडा लेकर लोगों के बीच पहुंचने लगीं हैं. इसी क्रम में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा सम्पूर्ण भागीदारी यात्रा लेकर चकिया पहुंचे. जहां संपूर्ण भागीदारी यात्रा का जगह-जगह गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान जन अधिकार पार्टी ने सम्पूर्ण भागीदारी यात्रा के मंच से जाति जनगणना की आवाज उठाई.
गांधी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण :इस दौरान यात्रा की अगुवाई कर रहे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा ने गांधी पार्क में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. जनगणना की अलख जगाते हुए जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी की आवाज को बुलंद किया. कहा कि जिस समाज की जितनी आबादी हो, आबादी के आधार पर हर क्षेत्र में उसे हिस्सेदारी मिलनी चाहिए. आजादी के 76 वर्षों में बनी सरकारों ने हमें हक अधिकार नहीं दिया. लेकिन, जिसकी जितनी भागीदारी उसको उतनी हिस्सेदारी मिले. सरकारी, गैर सरकारी नौकरी, जल, जंगल, जमीन, ठेके पट्टे सभी को समानता का अधिकार मिले. गरीब, पिछड़े, दलित आदिवासी को उनका हक मिले. जनता की संपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित होने तक आवाज उठाने का क्रम जारी रहेगा.
जनता को मुद्दों से भटकाने का किया काम :बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि देश के आजाद होने के बाद लोकतंत्र की स्थापना हुई. जिसकी मंशा थी कि सभी देशवासी मिलजुल कर एक सशक्त, समृद्धशाली राष्ट्र का निर्माण करेंगे और सभी देशवासियों को आबादी के अनुरूप हक-हिस्सेदारी प्राप्त होगी. लेकिन, देश की मेहनतकश जनता खासकर पिछड़े, दलितों व अल्पसंख्यकों को हक-हिस्सेदारी से वंचित कर दिया गया. कांग्रेस और वर्तमान में सत्तासीन भाजपा पर करारा हमला करते हुए कहा कि जिन दलों को सरकार बनाने का मौका मिला उन लोगों ने जनता को मुद्दों से भटकाने का कार्य किया और अपनी ही रोटी सेंकने में परेशान हैं. प्रदेश की सरकार अपना साथ और अपना विकास के एजेंडे पर कार्य कर रही है.