अजमेर:कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालचंद देसाई ने संसद में अमित शाह की ओर से डॉ भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर जमकर हमला बोला. देसाई मंगलवार को अजमेर में थे. वे जिला मुख्यालय पर कांग्रेसियों की ओर से किए गए विरोध प्रदर्शन में भी शामिल हुए. इस मौके पर देसाई ने कहा कि देश संविधान से चलता है संघ के विधान से नहीं.
देसाई ने कहा कि झूठ, नफरत और हिंसा फैलाने वालों को देश का निजाम बढ़ावा दे रही, इसलिए भाजपा और आरएसएस में नफरत और हिंसा का बाजार सजाने की होड़ मच गई है. इसमें निजाम का वजीर भी पीछे नहीं है. कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालचंद देसाई ने कहा कि अमित शाह के बयान से विपक्ष ही नहीं, बल्कि संविधान में आस्था रखने वाला हर नागरिक आहत हुआ है. असम, यूपी के सीएम और अनुराग ठाकुर भी ऐसी ही भाषा बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में 400 पार आने की बात करने वाले अहंकारियों को 240 पर लाकर देश की जनता ने खड़ा कर दिया है. आगे देश की जनता बीजेपी को करारा जवाब देगी. देसाई ने कहा कि देश संविधान से चलता है संघ के विधान से नहीं चलता.
पढ़ें: गृह मंत्री शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर जोधपुर में सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों का मुद्दा क्यों नहीं उठाती बीजेपी: देसाई ने कहा कि मणिपुर में हिंसा हुई, बच्चियों के साथ दुष्कर्म हुए. लोगों की नृशंस हत्याएं हुई. उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में लड़कियों के साथ दुष्कर्म कर उसको रात के अंधेरे में केरोसिन से जला दिया गया, लेकिन इन घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार ने संसद में कुछ नहीं कहा. वहीं बांग्लादेश में हिंदू, सिख, इसाई, बुद्ध सभी अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है. सरकार संसद में क्यों नहीं इन मुद्दों को उठाती है. उन्होंने कहा कि यह वही भारत है, जब पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ ऊंची आंख की तो तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इंदिरा गांधी को दुर्गा का अवतार कहा था.
तुम गोडसे-गोडसे करते रहो:उन्होंने कहा कि जो दिल में था, वह जुबान पर आ गया, क्योंकि उनके जेहन में जहर भरा हुआ है. आरोप लगाया कि आरएसएस की शाखाओं में डॉ भीमराव अंबेडकर के खिलाफ, महात्मा गांधी के खिलाफ, राष्ट्रगान के खिलाफ और देश के तिरंगे के खिलाफ झूठ का प्रचार प्रचार किया जाता रहा है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी - मंत्री झाबर सिंह खर्रा
संसद में चर्चा की गरिमा गिर रही:सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि संसद में चर्चा की गरिमा लगातार गिरती जा रही है. संसद के बाहर जब सारी राजनीतिक पार्टियों ने आवाज उठाई और बाबा साहब की तस्वीर हाथ में लेकर विरोध किया, तब भाजपा ने धक्का मुक्की की. संसद के बाहर धक्का मुक्की में नीचे गिरे भाजपा सांसदों पर देसाई ने कटाक्ष किया कि सुबह जिनको मामूली चोट लगी थी, रात तक उनके पूरे सिर पर पट्टियां लग चुकी थी. यह नोटंकी भी देश ने देखी है.