यूपी में आज ये स्कॉलरशिप Exam, पास होने पर साल में मिलेंगे 12000, 4 साल तक कुल 48000 - SCHOLARSHIP 2024
NMMS Scholarship 2024: यूपी के कई जिलों में आज राष्ट्रीय आय और योग्यता आधारित परीक्षा का आयोजन होगा. इटावा में 2304 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे.
यूपी में आज ये स्कॉलरशिप Exam होगा. (photo credit: etv bharat)
इटावा: यूपी में आज राष्ट्रीय आय और योग्यता आधारित परीक्षा (NMMS Scholarship 2024) का आयोजन आज होगा. इसके लिए लखनऊ, कानपुर, इटावा समेत कई जिलों के कॉलेजों में व्यवस्थाए की गईं हैं. परीक्षा में सफल होने पर छात्रों को प्रतिमाह 1000 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे. यह राशि चार साल तक (9वीं से इंटर तक की पढ़ाई के लिए) छात्रों को मिलेंगी. इस लिहाज से चार साल में कुल 48 हजार रुपए की छात्रवृत्ति छात्रों को मिलेगी.
क्या है राष्ट्रीय आय और योग्यता आधारित परीक्षा: यह परीक्षा केंद्र सरकार की ओर से कराई जाती है. इसमें छात्रों को एक परीक्षा में भाग लेना होता है. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद ही उन्हें यह छात्रवृत्ति मिलती है. इस बार इस परीक्षा का आयोजन 11 नवंबर 2024 को हो रहा है. इस परीक्षा में 9वीं और 11वीं के छात्र भी भाग ले सकते हैं.
एक नजर इस परीक्षा पर
न्यूनतम योग्यता
8वीं 55% अंक से पास छात्र
परिवार की आय
350000 सालाना से अधिक न हो
कहां पढ़ना होगा
भारत में
कौन भाग नहीं ले सकता
केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, प्राइवेट संस्थानों के छात्र
कैसे आवेदन कर सकते
ऑनलाइन
कितने नंबर पासिंग के लिए
40% (जनरल), 32% SC/ST के लिए
इटावा में कितने छात्र-छात्राएं भाग लेंगेःइटावा में कुल 2304 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे. ये सभी छात्र 160 सीटों के लिए परीक्षा देंगे. बेसिक शिक्षा परिषद के कक्षा आठ में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा के लिए आवेदन किया था. इटावा में कुल 5 केंद्रों पर यह परीक्षा होगी. इन केंद्रों में जीजीआईसी, जीआईसी, तिवारी ज्वाला प्रसाद आर्यकन्या इंटर कॉलेज, एसएमएस इस्लामियां इंटर कॉलेज व शोरावाल इंटर कॉलेज शामिल हैं. परीक्षा ओएमआर सीट पर कराई जाएगी.
शिक्षक क्या बोलेः परीक्षा के नोडल और जीआईसी के प्रधानाचार्य डॉ. दीपक सक्सेना ने बताया कि राष्ट्रीय आय और योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना के लिए सितंबर माह में ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. शैक्षिक सत्र 2024-25 में राजकीय, सहायता प्राप्त और परिषदीय विद्यालय में कक्षा आठ के ऐसे छात्रों से आवेदन मांगे गए थे, जिनके अभिभावक की आय 3.5 लाख रुपये से कम हो. आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज परीक्षा संपन्न कराई जाएगी.