बूंदी: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने राजस्थान के मुख्य सचिव, जेडीए कमिश्नर व जयपुर जिला कलेक्टर को नोटिस जारी किया है. भारी बरसात के बाद बेसमेंट के अंदर डूबने से हुई मौतों के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के प्रसंज्ञान के बाद जयपुर जिला प्रशासन अब आयोग को उस मामले में जवाब देने की तैयारी कर रहा है. दूसरी ओर अखबार और मीडिया में आई खबरों के आधार पर राज्य मानवाधिकार आयोग ने भी स्वयं प्रसंज्ञान लेते हुए प्रशासन को इस बारे में नोटिस जारी करते हुए जवाब-तलब किया है.
राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक बूंदी निवासी चर्मेश शर्मा ने बताया कि 1 अगस्त को जयपुर के विद्याधरनगर क्षेत्र के विश्वकर्मा ध्वजनगर मे बेसमेट में पानी भरने से तीन लोगो की मौत के मामले में सुरक्षा उपायो पर गम्भीर सवाल उठाते हुए मानवाधिकार आयोग से इस मामले में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के साथ भविष्य में जनजीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने व पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग को लेकर शिकायत की थी. जिस पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बेसमेट में बारिश का पानी भरने से तीन लोगों की मौत की घटना को गंभीरता से लेते हुए इस मामले में चार सप्ताह में राजस्थान के मुख्य सचिव, जेडीए कमिश्नर और जयपुर जिला कलेक्टर से एक्शन टेकन रिपोर्ट तलब की है.