चरखी दादरी:हरियाणा के चरखी दादरी में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक की मौत हो गई जबकि चार गंभीर है. हादसा नेशनल हाईवे 334 बी पर एक नील गाय अचानक कार के आगे आ गई. जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. हादसे के दौरान गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. गाड़ी सवार एक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. जबकि चार अन्य दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि कार सवार पांच युवक अपने दोस्त की शादी में जा रहे थे. इस दौरान हादसे का शिकार हो गए.
पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार: मिली जानकारी के मुताबिक, गांव मांढी केहर निवासी अनिकेत अपने दोस्त मोहित, गांपी निवासी सचिन, काकड़ोली निवासी नवीन और साहू वास निवासी अनिल के साथ कार में सवार होकर मांढी से दोस्त की बारात में खेड़ा थूरा जा रहा था. उसी दौरान नेशनल हाईवे 334 बी पर गांव मांढी हरिया के समीप नील गाय अचानक गाड़ी के सामने आ गई. गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई और सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से टकरा गई.