हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी में सड़क हादसा, शादी समारोह में जा रहे दोस्तों की कार पेड़ से टकराई, 1 की मौत, 4 गंभीर - CHARKHI DADRI ROAD ACCIDENT

चरखी दादरी में दोस्त की शादीं में जा रहे कार सवार पांच दोस्त सड़क हादसे का शिकार हो गए. एक की मौत हो गई.

charkhi dadri road accident
charkhi dadri road accident (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 8, 2025, 5:02 PM IST

चरखी दादरी:हरियाणा के चरखी दादरी में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक की मौत हो गई जबकि चार गंभीर है. हादसा नेशनल हाईवे 334 बी पर एक नील गाय अचानक कार के आगे आ गई. जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. हादसे के दौरान गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. गाड़ी सवार एक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. जबकि चार अन्य दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि कार सवार पांच युवक अपने दोस्त की शादी में जा रहे थे. इस दौरान हादसे का शिकार हो गए.

पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार: मिली जानकारी के मुताबिक, गांव मांढी केहर निवासी अनिकेत अपने दोस्त मोहित, गांपी निवासी सचिन, काकड़ोली निवासी नवीन और साहू वास निवासी अनिल के साथ कार में सवार होकर मांढी से दोस्त की बारात में खेड़ा थूरा जा रहा था. उसी दौरान नेशनल हाईवे 334 बी पर गांव मांढी हरिया के समीप नील गाय अचानक गाड़ी के सामने आ गई. गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई और सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से टकरा गई.

घायलों का उपचार जारी: हादसे में कार सवार मांडी निवासी 23 वर्षीय अनिकेत की गंभीर हालत के चलते उसे हिसार ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. हिसार में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. मृतक अनिकेत अविवाहित था और वह मोबाइल की दुकान पर काम करता था. वहीं, अन्य घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें:कैथल में खौलते पानी में गिरने से बच्चे की मौत, बहन के कंधे पर खेल रहा था मासूम

ये भी पढ़ें:डिजिटल अरेस्ट के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी, 3 आरोपी गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर वारदात को दिया अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details