राजसमंद: नाथद्वारा थाना क्षेत्र के कोठारिया गांव से होकर गुजर रही नंदसमंद बांध की सिंचाई नहर में रविवार सुबह एक व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार कोठारिया के रुंगड़िया जी बावजी के पास सुबह कृषि कार्य करने जा रहे कृषक को सिंचाई नहर में एक शव दिखाई दिया. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर शव को देखने ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची नाथद्वारा थाना पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकाला. मृतक की पहचान रैगर मोहल्ला कोठारिया निवासी वेणीराम पुत्र वगता राम रैगर के रुप में हुई. एएसआई सोहनसिंह ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार मृतक नशे का आदि था और संभवतः नशे की हालत में नहर में गिर जाने से उसकी मौत हो गई होगी. फिलहाल पुलिस सभी फहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा.